Madhya Pradesh: निर्माणाधीन पुल के पास नदी में गिरा ट्रक, 12 लोगों की मृत्यु की आशंका

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर मध्यप्रदेश से है, जहाँ दतिया जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन पुल के पास डीसीएम गाड़ी पलट गयी है। वहीं इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत होने की खबर है, इसके साथ ही 30 से 35 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे की सूचना पर दतिया कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं।

इस घटना को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी संज्ञान लिया है, वह लगातार स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दुरसड़ा थाना क्षेत्र के बुहारा गांव के पास पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, वहीं इसके चलते वाहनों को नदी पर रपटा बनाकर निकाला जा रहा था।

बता दें मंगलवार रात को लोगों से भरी एक डीसीएम वहां से गुजर रही थी, इस दौरान वह अनियंत्रित होकर घुवारा नदी में गिर गई। जानकारी के अनुसार डीसीएम में सवार लोग ग्वालियर के बिलहेटी गांव के रहने वाले हैं और टीकमगढ़ के जतारा में लड़की को लेकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया, वहीं दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, इसके साथ ही लोगों को रेस्क्यू करने का काम जारी है।

Also Read: पश्चिमी यूपी-उत्तराखंड सहित इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, तेजी से सक्रिय हो रहा मानसून

Get real time updates directly on you device, subscribe now.