Madhya Pradesh: सागर जिले में दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, मुआवजे का ऐलान

Madhya Pradesh Accident News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक गांव में रविवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दीवार ढहने की घटना में नौ बच्चों की मौत हो गई। सागर के मंडल आयुक्त वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अब तक मिली सूचना के अनुसार, शाहपुर गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दीवार ढहने की घटना में 10 से 15 साल के नौ बच्चों की मौत हो गई। रावत ने कहा कि जिला अधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यहां मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। सावन के महीने में यहां सुबह से शिवलिंग बनाए जा रहे हैं। रविवार को भी शिवलिंग बनाने का काम शुरू हुआ। मिट्टी के शिवलिंग बनाने के लिए आठ से 14 साल के बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे। सुबह के समय जब शिवलिंग बना रहे थे। तभी मंदिर परिसर के बाजू वाली करीब पचास साल पुरानी एक कच्ची दीवार भराभराकर गिर गई।

यह जर्जर दीवार शिवलिंग बना रहे बच्चों के ऊपर सीधी गिरी, जिससे 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस और नगर परिषद को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने मलबे से बच्चों को निकालना शुरू किया। अभी भी रेस्क्यू जारी है। सूचना मिलने पर रहली विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी मौके पर पहुंचे हैं।

सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

सीएम मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ‘X’ अकाउंट पर ट्विट करते हुए लिखा कि ”आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है। उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

Also Read: Paris Olympics 2024 : तीरंदाज दीपिका कुमारी चौथे नंबर पर रहीं, मेडल से चूकीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.