Madhya Pradesh Election: कमलनाथ नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सामने आ रही है यह बड़ी वजह

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर मध्य प्रदेश से है, जहाँ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किनारा कर लिया है। वहीं उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, कमलनाथ एमपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं। दूसरी ओर माना जा रहा था कि वह फिर से मुख्यमंत्री की रेस लड़ेंगे लेकिन उनके मौजूदा ऐलान से पार्टी कार्यकर्ता भी हैरान हैं।

कमलनाथ ने हालांकि स्पष्ट किया है कि वह राज्य चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे, जहाँ कमलनाथ विधानसभा चुनाव लड़कर अपना समय सिर्फ़ छिन्दवाडा में नहीं देना चाहते। बता दें कमलनाथ राज्य में कांग्रेस पार्टी के सीएम फेस है, जहाँ राहुल गांधी ने शनिवार की एमपी रैली में कमलनाथ के सीएम कैंडिडेट होने का ऐलान किया था।

वहीं सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद प्रचार-प्रसार की पूरी जिम्मेदारी सिर्फ़ कमलनाथ के कंधों पर है, कमलनाथ ने हाल ही में एक प्रेस कॉनफ्रेंस में उम्मीदवारों पर बात की थी। जहाँ उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है और बस लिस्ट जारी करने की देर है, आगे उन्होंने कहा कि संबंधित कैंडिडेट को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है।

राज्य विधानसभा चुनाव में कमलनाथ काफी एक्टिव नजर आ रहे थे, जहाँ शुरू से ही वह राज्य में पार्टी का मोर्चा संभाले हुए थे। इसके साथ ही पार्टी को जीत दिलाने की जद्दोजहद में उन्होंने मतदाताओं को लुभाने वाले भी कुछ कार्यक्रम आयोजित किए, पूर्व सीएम को धीरेंद्र शास्त्री के लिए भी रेड कार्पेट बिछाना पड़ा।

Also Read: UP Politics: इस तारीख से शुरू होगा सपा का प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश यादव होंगे शामिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.