Madhya Pradesh Election: BJP के 92 प्रत्याशियों की 5 वीं लिस्ट जारी, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का टिकट कटा
MP BJP Candidates list: मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 92 कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है, जहाँ इस लिस्ट में मौजूदा 67 विधायकों में से 37 को फिर से मौका मिला है, जबकि 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। वहीं इंदौर-3 सीट से कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश का टिकट काट दिया गया है, बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है।
जहाँ अब सिर्फ गुना और विदिशा सीट होल्ड पर है। बता दें इस लिस्ट में 3 मंत्री समेत 29 विधायकों को टिकट नहीं मिला है, जहाँ मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट काटा गया है जबकि यशोधरा राजे सिंधिया ने पहले ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। वहीं मंत्री गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट मिला है।
बता दें भिंड की मेहगांव सीट से मौजूदा विधायक और नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट काटकर पूर्व विधायक राकेश शुक्ला को प्रत्याशी बनाया गया है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर ओपीएस भदौरिया ने बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला को 25,814 वोटो से हराया था।
बाद में ओपीएस भदौरिया सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं भाजपा ने इस लिस्ट में 12 महिलाओं को टिकट दिया है, जिसमें मंत्री उषा ठाकुर, पूर्व मंत्री माया सिंह और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस जैसे नाम शामिल हैं।
Also Read: ‘भगवान राम के नाम पर वोट लेने वालों ने…’, कांग्रेस का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला