500 करोड़ में बनी ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज से पहले ही कमाए 400 करोड़
Sandesh Wahak Digital Desk: डायरेक्टर ओम राउत ने जबसे अनाउंस किया कि वो सिनेमा की मॉडर्न तकनीक यूज कर के रामायण पर एक शनदार विजुअल्स वाली एपिक फिल्म बनाने वाले हैं. जनता तभी से उनके साथ थी. उस पहली खबर के बाद से ही लोग ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे.
फिर प्रभु श्रीराम के रोल में प्रभास की कास्टिंग ने मामला और भी दिलचस्प बना दिया. ‘आदिपुरुष’ के नए ट्रेलर और गानों को जनता से बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. जनता प्रभास और कृति सेनन को ओम राउत के ग्रैंड विजन के साथ बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित है.
‘आदिपुरुष’ के लिए ये उत्साह सिर्फ ऑडियंस में ही नहीं है, बल्कि फिल्म बिजनेस में भी इस फिल्म को इंडियन सिनेमा की अगली बड़ी पेशकश के तौर पर देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स के हिसाब से ‘आदिपुरुष’ 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और अब कहा जा रहा है कि रिलीज से पहले ही इसने अपने बजट का बहुत बड़ा हिस्सा रिकवर कर लिया है.
रिलीज से पहले ही हुई 400 करोड़ से ज्यादा कमाई
‘आदिपुरुष’ 16 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार 500 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बड़ी स्क्रीन्स पर पहुंचने से पहले ही अपने बजट का करीब 85% हिस्सा मार्किट से वसूल कर लिया है. बताया जा रहा है कि ‘आदिपुरुष’ के लिए सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स, डिजिटल राइट्स और बाकी राइट्स से ही मेकर्स को 247 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.
इसके अलावा साउथ इंडिया के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स से फिल्म को 185 करोड़ रुपये की मिनिमम गारंटी मिल चुकी है. यानी सब जोड़ के ‘आदिपुरुष’ को रिलीज से पहले ही 432 करोड़ रुपये की इनकम हो चुकी है.