16 साल में किया डेब्यू, तीनों खान के साथ दीं सुपरहिट फिल्में, तलाक के बाद पहले से भी ज्यादा ग्लैमरस हुईं करिश्मा कपूर

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपनी शानदार अभिनय यात्रा से लाखों दिलों पर राज किया है। फिल्मी परिवार से होने के बावजूद करिश्मा ने बॉलीवुड में अपने लिए एक अलग पहचान बनाई। 25 जून 1974 को जन्मीं करिश्मा ने महज 16 साल की उम्र में 1991 की फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ कई सुपरहिट फिल्में दीं।
करिश्मा बनी बॉलीवुड की नंबर 1 हीरोइन
करिश्मा की फिल्मोग्राफी में ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘दिल तो पागल है’, ‘जुड़वा’, ‘कुली नंबर 1’ और ‘राजा बाबू’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी को खासा पसंद किया गया। करिश्मा बॉलीवुड की नंबर 1 हीरोइन बन गईं और माधुरी दीक्षित, काजोल, शिल्पा शेट्टी जैसी अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर दी।
शादी और तलाक का सफर
करियर के चरम पर पहुंचने के बाद करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि, यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और 2016 में दोनों का तलाक हो गया। करिश्मा अपने बच्चों समायरा और कियान के साथ मुंबई में रहती हैं।
ग्लैमरस अवतार में वापसी
तलाक के बाद करिश्मा ने 2012 में फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ से वापसी की, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही। 2024 में मिस्ट्री थ्रिलर ‘मर्डर मुबारक’ से उन्होंने फिर से धमाकेदार कमबैक किया। इस शो में उनके ग्लैमरस अंदाज को खूब पसंद किया गया। 50 साल की उम्र में भी करिश्मा की खूबसूरती और स्टाइल लोगों को हैरान कर देता है।
बता दे, करिश्मा को हाल ही में डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ में जज के तौर पर देखा गया था, जहां उन्होंने टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।
Also Read: महाकुंभ की मोनालिसा पर कंगना रनौत का बयान वायरल, कहा- ‘अब सांवली हीरोइनें क्यों नहीं दिखतीं?’