Maddock Films Announces 8 New Films: स्त्री 3 से भेड़िया 2 तक, मैडॉक फिल्म्स ने की 8 नई फिल्मों की घोषणा, जानें कौन सी फिल्म कब होगी रिलीज़ !
Maddock Films Announces 8 New Films: बॉलीवुड की हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्मों ने पिछले कुछ सालों में दर्शकों के दिलों पर राज किया है। ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्मों की अपार सफलता के बाद मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले नई फिल्मों की घोषणा कर दी गई है। दिनेश विजान और नेपियन कैपिटल की मैडॉक फिल्म्स ने नए साल 2025 की शुरुआत में फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए एक साथ 8 नई फिल्मों की घोषणा की है। यह फिल्में 2025 से लेकर 2028 तक रिलीज होंगी।
2025 में रिलीज होंगी ये फिल्में
मैडॉक फिल्म्स ने घोषणा की है कि 2025 में दो बड़ी फिल्मों की रिलीज होगी। दिवाली के मौके पर आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘थामा’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, साल के अंत में 31 दिसंबर को ‘शक्ति शालिनी’ रिलीज की जाएगी। दोनों ही फिल्में हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की नई कड़ियां हैं।
2026 में ये फिल्में आएंगी सामने
साल 2026 में वरुण धवन की बहुचर्चित फिल्म ‘भेड़िया 2’ रिलीज होगी। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी। बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट 2022 में रिलीज हुआ था। इसके अलावा, 4 दिसंबर, 2026 को नई फिल्म ‘चामुंडा’ रिलीज होगी, जो एक नया अनुभव लेकर आएगी।
2027 और 2028 में धमाल मचाएंगे ये सीक्वल्स
साल 2027 में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। 13 अगस्त को ‘स्त्री 3’ रिलीज होगी। इसके बाद, 24 दिसंबर को ‘महा मुंज्या’ सिनेमाघरों में धमाका करेगी।
इसके अलावा, साल 2028 में मैडॉक फिल्म्स ने एक नई फ्रेंचाइजी ‘महायुद्ध’ लॉन्च करने की घोषणा की है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 11 अगस्त, 2028 को और दूसरी फिल्म 18 अक्टूबर, 2028 को रिलीज की जाएगी।
फैंस के लिए एंटरटेनमेंट की फुल डोज
thaमैडॉक फिल्म्स की इस बड़ी घोषणा ने फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया है। 2028 तक दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त अनुभव मिलने वाला है। अब देखना होगा कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती हैं।