Lux पर पड़ा छापा, जानिए छापे की वजह

Sandesh Wahak Digital Desk: देश में अंडरवियर बनाने वाली कंपनी लक्स इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर रेड की खबरें सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है, वहीं इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार लक्स इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं अभी तक कंपनी और आईटी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दें 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के आरोप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लक्स इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

वहीं आईटी डिपार्टमेंट कोलकाता सहित कई शहरों में कंपनी से जुड़े दूसरे कैंपास में भी तलाशी कर रही है, जहाँ कंपनी के टॉप अधिकारियों के ऑफिसों और घरों में छापेमारी चल रही है। वहीं कंपनी के शेयर में 4.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है, जहाँ कंपनी का शेयर 1451 रुपये के दिन के लोअर लेवल पर चला गया है।

इसके साथ ही बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर 3.32 फीसदी यानी 50.50 फीसदी की गिरावट के साथ 1469.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वैसे कंपनी का शेयर आज 1510 रुपये पर ओपन हुआ था, जहाँ एक दिन पहले कंपनी का शेयर 1520.20 रुपये पर बंद हुआ था।

Also Read: शेयर बाजार में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट, आज ऐसा है मार्केट का हाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.