Lungs Cancer Symptoms: अगर सीने में हो रही हैं ये दिक्कतें तो डॉक्टर से लें सलाह, हो सकता है लंग्स कैंसर

Lungs Cancer Symptoms: आजकल की दौड़भाग भरी ज़िन्दगी में स्वास्थ्य की देखरेख पीछे छूट जाती है. जिसकी वजह बाद में ये मामूली समस्या गंभीर बीमारी बन जाती है. कुछ ऐसा ही फेफड़ों की समस्या को लेकर अब आम बात बनती जा रही है…

दरअसल, फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण दिखाई तो नहीं देते हैं. लेकिन अगर आप इसके शुरुआती संकेत पर ध्यान देंगे, तो इस बीमारी का पता आराम से लगाया जा सकता है. यूके की एक कैंसर रिसर्च टीम के मुताबिक, लंग्स कैंसर के 79 प्रतिशत मामलों में ऐसा देखा गया है कि वक्त रहते पता चल जाए, तो इस बीमारी को इलाज के जरिए ठीक किया जा सकता है.

लंग्स कैंसर के कई कारण हो सकते हैं… जैसे- जेनेटिक, उम्र, हद से ज्यादा स्मोकिंग, फैमिली हिस्ट्री, खराब खानपान और लाफस्टाइल इस बीमारी के जोखिम को बढ़ाते हैं.

Lungs Cancer Symptoms

फेफड़ों के कैंसर को साइलेंट किलर कहा जाता है. आमतौर पर यह दो तरह का होता है. गैर-लघु कोशिका कार्सिनोमा (NSCLC) और लघु कोशिका कार्सिनोमा (SCLC).

Lungs Cancer Symptoms

आम से दिखने वाले लक्षण फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. जैसे- तीन सप्ताह से ज्यादा दिनों तक खांसी रहना, छाती में काफी ज्यादा इंफेक्शन होना. खांसी के साथ खून निकलना, सांस लेने में या खांसने के दौरान खून निकलना, हमेशा थकावट लगना भी इसके लक्षण हो सकते हैं.

 

Lungs Cancer Symptoms

वजन का कम होना, भूख न लगना, चेहरे या गर्दन में सूजन होना, आवाज बैठना, छाती में घरघराहट होना इसके शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.

Also Read: Kidney Stone: पथरी से राहत दिलाने में कारगर हैं ये 7 घरेलू नुस्खे, जानिए कैसे करें इस्तेमाल?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.