Lucknow: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, कोर्ट ने मांगा राज्य सरकार से जवाब

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में पुलिस की कस्टडी में एक युवक की मौत के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने राज्य सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ल की खंडपीठ ने अमन कुमार गौतम की पत्नी और बहन की याचिका पर यह निर्णय दिया।

पत्नी रोशनी और बहन का कहना है कि 13 अक्तूबर को विकासनगर के अंबेडकर पार्क में जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई। पार्क के पास खड़े अमन गौतम को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोप है कि पुलिस ने उसे मारा-पीटा। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए अमन को लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि अमन के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए थे। पुलिस ने घटना की FIT दो दिन बाद दर्ज की थी। इसका वीडियो बनाया गया था। इसके बावजूद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के पहले शरीर पर चोटों के निशान का जिक्र नहीं किया गया। उन्होंने मामले की जांच किसी अन्य एजेंसी से कराने की भी गुजारिश की है।

उधर, सरकारी वकील ने मामले में जवाब दाखिल करने को समय देने का आग्रह किया। इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार के वकील को पहले हुए पोस्टमार्टम की वीडियो रिकार्डिंग के साथ जवाबी हलफनामा पेश करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया। इसके बाद याचिका को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।

Also Read: Gujarat: राजकोट के 10 प्रमुख होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.