Lucknow News: बापू भवन के सामने युवक को सिटी बस ने रौंदा, मौके पर मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में आए दिन हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बुधवार सुबह का है। जहां हजरतगंज स्थित बापू भवन के सामने एक तेज रफ्तार सिटी बस ने एक को रौंद दिया। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं बस ड्राइवर मौके देखकर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बापू भवन के सामने बस ने पहले सड़क क्रॉस कर रहे वजीर हसन रोड निवासी युवक संदीप गुप्ता को टक्कर मारी। टक्कर के बाद युवक जमीन पर ही गिर गया था। इसके बाद बस का अगला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। जिस बस से हादसा वह चारबाग से गोमती नगर जा रही रूट नंबर 201 की बस थी। वहीं हादसे के बाद चालक घटनास्थल पर ही बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अब मामले की जांच में जुटी हुई है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस और ट्राफिक जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ पर नियंत्रण पाया और यातायात सुचारू कराया। इसके साथ ही पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को भी दी है। अभी तक किसी के खिलाफ कोई तहरीर या शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: UPMSCL: दूसरे राज्यों में ब्लैकलिस्ट फर्मों को दवाओं के ठेके देने की साजिश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.