Lucknow: ‘गारंटी कार्ड’ लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंची महिलाएं, राहुल गांधी ने किया था 1 लाख का वादा

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आ चुका है। जिसके बाद नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। ऐसे में यूपी के लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में नया नजारा देखने को मिला। बुधवार सुबह कांग्रेस मुख्यालय में काफी तादाद में मुस्लिम महिलाएं ‘गारंटी कार्ड’ लेकर पहुंच गईं।

यहां मौजूद कई महिलाओं ने कांग्रेस का गारंटी कार्ड अपने नाम, पता और नंबर भरकर पार्टी दफ्तर में जमा भी किया। कुछ महिलाओं का दावा है कि गारंटी कार्ड को भरकर जमा करने पर कांग्रेस कार्यालय की तरफ से स्लिप भी मिली है।

महिलाओं ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने पैसे देने का वादा किया था। अब INDIA ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए हम गांरटी कार्ड जमा करने आए हैं। तमाम महिलाएं गारंटी कार्ड लेने भी आई थीं। आपको बता दें कि कांग्रेस ने ‘गारंटी कार्ड’ में अपने घोषणापत्र में किए गए वादों का उल्लेख किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नई दिल्ली में 3 अप्रैल को पार्टी के इस अभियान की शुरुआत की थी।

गारंटी कार्ड के तहत पार्टी ने किए ये वादे

पार्टी ने इस गारंटी कार्ड में युवा न्याय योजना के तहत हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए सालाना, नारी न्याय के अंतर्गत हर गरीब परिवार की महिला को एक लाख रुपए सालाना देने का वादा किया गया है। इसके अलावा चार सौ रुपए प्रति दिन के हिसाब से मनरेगा मजदूरी देने की बात कही है।

वहीं, स्वामीनाथन फॉर्मूले वाली MSP की कानूनी गारंटी समेत कर्ज माफी का वादा किया गया है।

इस गारंटी कार्ड में नाम, उम्र, घर में मतदाताओं की संख्या, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करने के लिए खाली जगह दी गई है। साथ ही एक QR कोड भी दिया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर गारंटी कार्ड बांटने की जिम्मेदारी दी गई। अब चुनाव खत्म होने के बाद बाद भी कार्यकर्ता लोगों के बीच गारंटी कार्ड बांट रहे हैं। जरूरी जानकारी भरवाने के बाद जमा करने के दौरान उन्हें पार्टी के वादे के अनुसार लाभ प्राप्त करने के लिए रसीद भी दे रहे हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को घोषित 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम में INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं। इसमें कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं। उधर, भाजपा के नेतृत्व वाले राजग गठबंधन ने 293 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है।

Also Read : UP News : लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी का बड़ा एक्शन, बड़े अफसरों को काम काज के ब्यौरे के साथ बुलाया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.