Lucknow : छत से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत

Lucknow News : लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें एक महिला किरायेदार की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब महिला कपड़े सुखा रही थी और अचानक छत से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई। घटना सुबह करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है।

महिला की पहचान गुड़िया राजपूत (लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सीतापुर जिले की निवासी थीं। उन्हें करेंट लगने के बाद तुरंत राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस दर्दनाक घटना से महिला के परिवार में कोहराम मच गया है। उनके बच्चे और परिजन इस सदमे से बुरी तरह से प्रभावित हैं। हालांकि, जब परिजनों ने बिजली विभाग को सूचना दी, तो मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा।

घटना के बाद, संबंधित थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह घटना विजय नगर, खरगापुर इलाके की है, जो विद्युत खंड चिनहट सेक्टर 01 के अंतर्गत आता है।

इस हादसे ने बिजली विभाग की लापरवाही को एक बार फिर उजागर किया है, जिससे लोगों में गहरी चिंता और आक्रोश है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.