Lucknow: वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा गैंगस्टर सुंदर भाटी जेल से रिहा, लारेंस बिश्नोई से है खास कनेक्शन

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के नेता हरेंद्र नागर और सरकारी गनर की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे गैंगस्टर सुंदर भाटी को उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद सोनभद्र जेल से सुंदर भाटी को रिहा कर दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक रिहाई के बाद गैंगस्टर सुंदर भाटी दिल्ली रवाना हो गया। सुंदर भाटी पर हत्या, अवैध वसूली, जानलेवा हमले समेत गंभीर अपराध के 60 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी पिछले कई सालों से पूर्वांचल कनेक्शन को लेकर काफी चर्चा में है। 15 अप्रैल को प्रयागराज में जिन तीन शूटर्स ने माफिया अतीक अहमद और उसके गैंगस्टर भाई अशरफ अहमद को गोलियों से भूना था। उनमें से एक सुंदर भाटी के साथ हमीरपुर जेल में बंद रहा था।

इस वजह से अतीक-अशरफ हत्याकांड में भी सुंदर भाटी का नाम चर्चा में आया था। यहां तक की शूटर्स के पास आई विदेशी जिगाना पिस्टल सुंदर भाटी के जरिए ही पहुंची थीं। इसी तरह लखनऊ के विभूति खंड थाने में इलाके में छह जनवरी 2021 को हुई मुख्तार के करीबी अजीत सिंह की हत्या में भी सुंदर भाटी गैंग का नाम चर्चा में आया था।

लखनऊ हत्याकांड में सामने आया था नाम

इस हत्याकांड में सुंदर भाटी गैंग के दो शूटर के नाम आए थे। एक शूटर क्रॉस फायरिंग में घायल हो गया था। जबकि दूसरा शूटर संदीप सिंह बाबा को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। नोएडा के स्क्रैप कारोबार में अपना सिक्का जमाए सुंदर भाटी गैंग के प्रतिद्वंदी माने जाने वाले और सपा नेता हरेंद्र नागर के भाई रवि काना पर भी नोएडा पुलिस का हथकंडा चला। नोएडा पुलिस ने रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही रवि काना वर्तमान में बांदा जेल में बंद है।

वही चर्चाएं तो ये भी हैं कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सुंदर भाटी गैंग का खास संबंध हैं। इसका साथ ही यूपी के कुछ बड़े हत्याकांडों में इन दोनों गैंग के शामिल होने के तमाम कनेक्शन मिले हैं। लखनऊ में हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड हो। जिसमें लॉरेंस गैंग का राजन जाट और सुंदर भाटी गैंग के राजेश तोमर व संदीप सिंह बाबा शामिल थे।

Also Read: मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में वांछित इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.