Lucknow: 60 हजार करोड़ की ठगी में शामिल शाइन सिटी का वाइस प्रेसीडेंट गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

Sandesh Wahak Digital Desk: 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी करने वाली शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट मनीष जायसवाल को क्राइम ब्रांच और विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। मनीष, दुबई में बैठे शाइन सिटी के निदेशक और पांच लाख के इनामी राशिद नसीम का दाहिना हाथ था। आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

विकासनगर पुलिस ने पकड़ा, कई साल से फरार था 50 हजार का इनामी ठग

एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि मनीष यहां न्यू मल्हौर जानकीपुरम में रह रहा था। वह मूल रूप से प्रयागराज के मुट्ठीगंज सालिकगंज का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 और 2021 में गोमतीनगर थाने में जाली दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज हुआ था। उक्त मामले में वह कई सालों से फरार चल रहा था। विकासनगर थाने के इंस्पेक्टर विपिन सिंह, मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा और उनकी टीम ने मनीष को गुरुवार सुबह विकासनगर सेक्टर -3 स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया।

एडीसीपी ने बताया कि आरोपी मनीष साइन सिटी के हेड आफिस विपुलखंड आर स्क्वायर में बैठता था। वह राशिद नसीम का सबसे करीबी था। राशिद नसीम के साथ मिलकर उसने भी कंपनी के प्रोजेक्ट शाइन सिटी में हजारों लोगों को आवासीय प्लॉट, विला, रुपए दोगुना करने, बिड एंड हॉट डील और सोने-चांदी व हीरे के व्यवसाय में निवेश के नाम पर हजारों करोड़ रुपए की ठगी की थी।

Also Read: Tirupati Prasadam: तिरुपति के प्रसाद में मिला फिश ऑयल, लड्डुओं के सैंपल में हुई पुष्टि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.