लखनऊ: खुद को पुलिस कर्मी बताकर करते थे अवैध वसूली, पुलिस ने किया अरेस्ट
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में खुद को पुलिस कर्मी बता कर अवैध वसूली करने वाले 4 लोगों को ठाकुर गंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुद को पुलिस कर्मी बताकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे। आरोपी प्रेमी युगल का वीडियो बनाते थे और उनको जेल भेजने व वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे। एक प्रेमी जोड़े ने इन आरोपियों के विरुद्ध ठाकुरगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
गिरफ्त में आए चारों आरोपी अवैध वसूली के साथ ही गांजे की तस्करी भी करते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 3 किलो गांजा, घटना में शामिल कार, 4 सेलफोन और 550 रुपये नगदी बरामद किया है।
गिरफ्त में आये आरोपियों की मो० शकील, वीरेंद्र रावत, राजू निषाद व मो० आरिफ के रूप में हुई पहचान हुई है। गैंग मे शामिल अन्य लोगों के बारे मे भी पुलिस छान-बीन कर रही है।
ठाकुरगंज पुलिस को इन आरोपियों की पिछले कई दिनों से तलाथ थी। एसएचओ ठाकुरगंज श्रीकान्त राय के नेत्र्तव में पुलिस टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। डीसीपी वेस्ट की सर्विलांस टीम व ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट करने में अहम भूमिका निभाई है।
Also Read: Fatehpur Crime: नर्सिंग होम में डाक्टरों की लापरवाही, प्रसव के बाद…