Lucknow University : दो छात्र गुटों में मारपीट, पुलिस बोली- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दो छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। दो छात्र गुटों के बीच हुई भिड़ंत से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया।

गुस्साए छात्रों ने पुलिस की मौजूदगी में आरोपी छात्र की जमकर पिटाई की। हालात बिगड़ता देख मौके पर PAC समेत भारी मात्रा में सुरक्षाबल तैनाती की गई हैं।

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय (Lucknow University) के छात्र को पिटाई के लिए कुछ बाहरी छात्र कैंपस में आए थे। प्रॉक्टर ऑफिस के सामने सुभाष छात्रावास के छात्र अक्षय वर्मा और आशीष पांडे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इस बीच विश्वविद्यालय के बाकी छात्र भी मौके पर पहुंच गए।

इस दौरान एक बाहरी छात्र उनकी पकड़ में आ गया। देखते ही देखते आरोपी छात्र की जमकर पिटाई शुरू कर दी। प्रॉक्टर समेत पुलिस की मौजूदगी में छात्रों ने छात्र को जमकर धुना। किसी तरह पुलिस ने आरोपी छात्र को गाड़ी पर बिठाया।

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश ने बताया कि मारपीट की घटना हुई हैं। मारपीट की वजह से वहां का माहौल बिगड़ गया है। परिसर में पर्याप्त मात्रा में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

तो वहीं बलरामपुर अस्पताल में 8 लोगों को चोटिल हालत में बलरामपुर अस्पताल लाया गया हैं।इमरजेंसी में सभी का इलाज किया जा रहा हैं। इनमें से एक लखनऊ विश्वविद्यालय का अक्षय वर्मा भी हैं। किसी की भी हालत बहुत गंभीर नही हैं।

Also Read : एससी-एसटी छात्रों को सीएम योगी का तोहफा, इसी साल से मिलेगी बढ़ी हुई स्कॉलरशिप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.