Lucknow: नेशनल हाईवे पर किसानों का अनोखा प्रदर्शन, सजाई LDA और आवास विकास की ‘अर्थी’
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में किसानों का आनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के बैनर तले किसानों ने आज नेशनल हाईवे 56 पर पहाड़नगर मोड़ के पास प्रदर्शन किया। किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।
दरअसल गोसाईंगंज और सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) एवं आवास विकास की ओर से जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है। यहां सरकार की ओर से कई व्यावसायिक और आवासीय योजनाएं लाने की रूपरेखा तैयार की गई है।
जिसको लेकर किसानों की भूमि का अधिग्रहण होना है। मोहनलालगंज तहसील में आने वाले इन गांवों की भूमि की रजिस्ट्री पर भी रोक लगाई गई है। किसानों का आरोप है कि उनकी भूमि औने पौने दामों पर LDA और आवास विकास ले रहा है। बाजार में जमीनों की कीमत अधिक है। इस विरोध के चलते क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसान सरकार को जमीन देने से इंकार कर रहे हैं।
13 दिनों से जारी है किसानों का प्रदर्शन
बता दें कि खुरदही गांव स्थित सुल्तानपुर हाइवे पर रिंग रोड ओवर ब्रिज के नीचे किसानों का धरना लगातार 13 दिनों से चल रहा है। आरोप है कि आवास विकास और एलडीए का कोई जिम्मेदार यहां किसानों से मिलने नहीं पहुंचा है।
भाकियू टिकैत के युवा जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा ने कहा कि हम लोगों ने आज यहां अर्थियां बनाई हैं। अब हम लोग अपना मुंडन कराएंगे और आने वाले समय में मृत्यु भोज के साथ ही एलडीए और आवास विकास की बरसी मनाएंगे। किसानों ने कहा कि मांगे पूरी न होने तक लगातार धरना जारी रहेगा।
इसी कड़ी में आज (मंगलवार 24 सितंबर 2024) की दोपहर में किसानों ने अर्थी सजाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इन प्रतीकात्मक अर्थियों को नहर में प्रवाहित करने जा रहे हैं। हालांकि, मौके पर मौजूद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने किसानों को बीच में ही रोक लिया और उन्हें नहर तक नहीं जाने दिया। फिलहाल अब पुलिस की ओर से किसानों से बात की जा रही है।
Also Read: ढाबों/रेस्टोरेंट की हो सघन जांच, हर कर्मचारी का हो पुलिस वेरिफिकेशन, CM योगी ने दिए निर्देश