Lucknow: UP STF के हत्थे चढ़े दो शातिर, पांच लाख में देते थे B-Pharma की फर्जी डिग्री

Lucknow Crime News: यूपी एसटीएफ को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब राजधानी लखनऊ के गाजीपुर इलाके से दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी B-Pharma की फर्जी डिग्री बनाकर लोगों को पांच लाख रुपये में देते थे।

UP STF ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान सचिन मणि त्रिपाठी और शिवानंद वर्मा के रूप में की गई है। दोनों के पास से 135 से अधिक फर्जी B-Pharma, D-Pharma की डिग्री और  सर्टिफिकेट बरामद हुए हैं। आरोपी 5 लाख रुपये लेकर फर्जी डिग्री देते थे। B-Pharma की फर्जी डिग्री से कई मेडिकल स्टोर खोलने वालों से भी वसूली की जाती थी।

फर्जी डिग्री के जरिए MBBS में करवाते थे दाखिला

ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों की फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) के अफसरों और कर्मचारियों के साथ सांठगांठ थी। जिसके जरिए आरोपी फर्मेसी की अलग-अलग फर्जी डिग्री बनवाकर लोगों देते थे। इसके साथ ही फर्जीवाड़ा कर लोगों का मेडिकल कोर्स में एडमिशन भी करवाते थे।

PCI के अधिकारियों से हो सकती है पूछताछ

शुरुआती जांच के बाद फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया के कर्मचारियों की मिली भगत भी सामने आई है। जल्द यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के लखनऊ स्थित दफ्तर के कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी। दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन में PCI के कई बड़े अफसर से बातचीत के सुराग हाथ लगे हैं।

Also Read: आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर IT की रेड, अब तक 40 करोड़…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.