Lucknow: हत्या की साजिश रचने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और नगदी बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र की पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक अवैध देशी रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस और सुपारी की रकम के तौर पर ₹10,000 बरामद किए।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवम वर्मा उर्फ जितेंद्र वर्मा और राहुल कुमार उर्फ गोलू रावत के रूप में हुई है। पुलिस ने बुद्धेश्वर से दुबग्गा मार्ग के एक निर्जन स्थान से इन्हें गिरफ्तार किया, जहां ये हत्या की साजिश पर चर्चा कर रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • शिवम वर्मा उर्फ जितेंद्र वर्मा (26), ग्राम गुरुदत्त खेड़ा, जनपद बाराबंकी।
  • राहुल कुमार उर्फ गोलू रावत (22), भपटामऊ, थाना पारा, लखनऊ।

अभियुक्त राहुल कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता राजेंद्र रावत ने 15-16 साल पहले उसकी मां की हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह जेल गए। जेल से छूटने के बाद, पिता ने दूसरी शादी कर ली और राहुल को अनदेखा कर दिया। इस कारण राहुल ने अपने पिता और सौतेली मां की हत्या की योजना बनाई।

राहुल ने हत्या के लिए अंकित वर्मा नामक व्यक्ति को ₹2 लाख और संपत्ति देने का वादा किया। शिवम वर्मा ने हत्या के लिए अपने साथी अंकित से संपर्क कराया।

पुलिस ने बरामद किए हथियार

अभियुक्त शिवम वर्मा के पास से एक .32 बोर की अवैध देशी रिवॉल्वर और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

₹10,000 नकद सुपारी की रकम के तौर पर मिले।

तीसरा अभियुक्त अंकित वर्मा मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

अभियुक्तों के खिलाफ धारा 55/61(2)/62 बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट मु0अ0सं0: 671/2024 के तहत थाना पारा में केस दर्ज किया गया है।

बदमाशों का अपराधिक इतिहास

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों और फरार आरोपी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। शिवम वर्मा उर्फ जितेंद्र वर्मा: 7 से अधिक मामलों में नामजद है। जबकि अंकित वर्मा 20 से अधिक मामलों में आरोपी, जिनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल। तो वहीं राहुल कुमार उर्फ गोलू रावत नया अपराधी  उसका यह पहला मामला है।

गिरफ्तारियां करने वाली टीम:

  • सुरेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक
  • उपनिरीक्षक सचिन कुमार
  • उपनिरीक्षक सुधीर कुमार
  • हेड कांस्टेबल तेज बहादुर
  • कांस्टेबल लवलेश कुमार
  • कांस्टेबल राजकुमार

पुलिस ने इसे बड़ी सफलता मानते हुए आगे की विधिक कार्रवाई जारी रखी है। फरार अभियुक्त अंकित वर्मा की तलाश के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Also Read: UP Crime: अवैध कारतूस तस्करी में वांछित 25 हजार का इनामी बलिया से…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.