Lucknow: सूदखोर दोस्तों से परेशान व्यापारी ने की सुसाइड की कोशिश, डेढ़ गुना ज्यादा किया वसूल फिर भी मांग रहे मूलधन

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ में एक व्यापारी ने सूदखोरों से परेशान होकर सुसाइड की कोशिश की है। जिसके बाद व्यापारी को गंभीर हालत में लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

व्यापारी के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी ने सूदखोरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित व्यापारी राजू चौरसिया का लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है। राजू की पत्नी संध्या की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। तहरीर और सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है।

सूदखोरों के डर से छुप कर रह रहा था परिवार

पत्रकारपुरम में फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले राजू चौरसिया (45) कल्याणपुर में पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहता है। बीते एक वर्ष से वह अकेले सुशांत गोल्फ सिटी में एक किराए के मकान में छुप कर रह रहा था। इसके पीछे की वजह उनके वो तीन दोस्त हैं, जिन्होंने सात वर्ष पहले उन्हें ब्याज पर 82 लाख रुपये उधार दिए थे।

राजू बीते सात वर्षों से उधार चुका रहा है। अब तक डेढ़ करोड़ रुपये भुगतान कर चुका है। बावजूद इसके उसके तीनों सूदखोर दोस्त और पैसों की डिमांड कर रहे हैं। सूदखोरों का कहना है कि अब तक सिर्फ ब्याज दिया गया है। मूलधन तो लौटना ही पड़ेगा। आरोप है कि तीनों सूदखोर राजू को आए दिन धमकाते हैं और दुकान में जाकर बेइज्त भी करते है।

Also Read : उन्नाव में भीषण हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, 23…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.