Lucknow: कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, गोमतीनगर में अब ये अफसर हुए तैनात, देखें पूरी लिस्ट

Sandesh Wahak Digital: सूबे की राजधानी लखनऊ में बारिश के दौरान मचे हुड़दंग के मामले में सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों की जगह नई नियुक्तियां कर दी गई हैं. दरअसल, ताज होटल के बाहर पानी में हुड़दंग मामले में एक्शन के बाद नई नियुक्तियां कर दी गई हैं.

Lucknow News

जिसमें डीसीपी ईस्ट प्रबल प्रताप सिंह को डीसीपी यूपी 112 बनाया गया है. एडीसीपी ईस्ट अमित कुमावत को एडीसीपी मुख्यालय बनाया गया है. एसीपी गोमती नगर अंशु जैन को एसीपी महिला अपराध बनाया गया है. शशांक सिंह को डीसीपी ईस्ट बनाया गया है. जबकि पंकज सिंह को एडीसीपी ईस्ट बनाया गया है. साथ ही विकास जायसवाल को एसीपी ईस्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बारिश के दौरान हुड़दंग पर हुई थी बड़ी कार्रवाई

Lucknow News

आपको बता दें कि इस घटना के बाद योगी सरकार की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई थी. जिसमें एसीपी समेत तीन लोगों को हटाया गया था. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हटाए गए थे. जबकि थाना इंचार्ज और चौकी चार्ज को निलंबित किया गया था.

इसके अलावा स्थानीय पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त का ट्रांसफर कर दिया गया था. जबकि स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.

Also Read: UP Politics: CM योगी से आज मुलाकात करेंगे जयंत चौधरी, उपचुनाव को लेकर हो सकती है अहम चर्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.