Lucknow: गोमतीनगर स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ के सोमवार को तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने सभी बच्चों को अपने-अपने घर भेज दिया। पुलिस-प्रशासन जांच-पड़ताल में जुट गया है।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे। तभी अचानक स्कूल मैनेजमेंट को स्कूल को बम से उड़ाने की सूचना मिली। इसके बाद मैनेजमेंट ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और बच्चों को घर भेज दिया। स्कूल बंद करके पूरे परिसर की चेकिंग करवाई जा रही है। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
विबग्योर स्कूल का मामला
पूरा मामला लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विबग्योर स्कूल का है। जहां बम की सूचना से अफरातफरी मच गई। स्कूल प्रशासन ने सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया। पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली जा रही है। बच्चों के परिजनों को स्कूल की तरफ से सूचना दे दी गई है। जिसमें लिखा गया कि ‘हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि स्कूल में बम की धमकी के कारण आपसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चे को यथाशीघ्र स्कूल से लेकर जाएं। कृपया अपना वाहक कार्ड साथ रखें। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आज स्कूल बंद किया जा रहा है।
विबग्योर के साथ पीजीआई स्थित एलपीएस स्कूल में भी बम की सूचना मिली है। इसके अलावा एक और स्कूल में बम की सूचना दी गई है।
गौरतलब है कि बीते दिन ही लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल द्वारा भेजी गई थी। यह ईमेल CISF को भेजा गया था। Email मिलने के बाद CISF और BDS की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
Also Read: UP: ट्रक की टक्कर से पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, तीन लोगों की मौके पर ही मौत, 17 अन्य घायल