Lucknow: चारबाग रेलवे स्टेशन समेत 3 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब तीन प्रमुख स्थानों- चारबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग बस स्टैंड और हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जैसे ही यह जानकारी पुलिस को मिली, सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं और बम निरोधक दस्ते (BDS) और डॉग स्क्वायड की टीमें तैनात कर दी गईं।

पुलिस ने तीनों स्थानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया। आलमबाग बस स्टैंड, हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन और चारबाग रेलवे स्टेशन की सघन जांच के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इस पर पुलिस ने इन धमकियों को फर्जी करार दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 पर एक अज्ञात कॉलर के जरिए दी गई थी। कॉलर ने इन स्थानों पर बम रखे होने की बात कही थी। सूचना मिलते ही संबंधित स्थानों को खाली कराया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

तीनों जगहों पर क्या हुआ:

  • चारबाग रेलवे स्टेशन: यहां व्यापक जांच के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
  • आलमबाग बस स्टैंड: सुरक्षा दलों ने बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों को खंगाला, लेकिन कुछ नहीं मिला।
  • हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन: स्टेशन को खाली कराकर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी ली, लेकिन यहां भी धमकी झूठी साबित हुई।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस अब उस कॉलर की तलाश कर रही है जिसने यह झूठी सूचना दी। बताया जा रहा है कि कॉलर का मोबाइल नंबर लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस अधिकारी आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। एडीसीपी मनीषा सिंह ने कहा कि फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read : लखनऊ में एक दिन में सुसाइड के 3 मामले, परिवार में शोक की लहर, जांच में जुटी पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.