Lucknow: विधायक के सरकारी आवास में चोरी, टोंटी और प्लंबिंग का सामान उड़ा ले गए चोर, FIR दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: सूबे की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक विधायक के घर से टंकी और टोंटी चोरी हो गई. विधायक के सरकारी आवास से हुई इस चोरी की घटना ने सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

MLA Vinay Verma

आपको बता दें कि सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ सीट से विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास में चोरी हुई है. चोर उनके आवास से टंकी और टोंटी चोरी कर ले गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड सहित अन्य टीमें लगाकर बारीकी से छानबीन की.

विधायक विनय वर्मा के घर में हुई इस चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बताया जा रहा है कि बटलर पैलेस कॉलोनी के सरकारी आवास में काम चल रहा था. इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोर डायनिंग रूम, वॉशबेसिन और बाथरूम के नलों को तोड़कर टोटियां उड़ा ले गए.

MLA Vinay Verma

शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच में जुट गई है. मामला चर्चा का विषय बन गया है. पूरा मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित बटलर पैलेस कॉलोनी के सरकारी आवास का है. ये एरिया काफी वीआईपी है और हरदम पुलिस पार्टी मौजूद रहती है. फिर भी चोरी होना, कई सवाल खड़े करती है.

अपना दल (एस) के विधायक हैं विनय वर्मा

MLA Vinay Verma

आपको बता दें कि चोर सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास के बाथरूम से टोंटी और प्लंबिंग के सामान के साथ अन्य कीमती समान भी चुरा ले गए. विधायक की ओर से दी गई शिकायत पर अब हजरतगंज थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Also Read: UP News : अगले दो साल में एक लाख युवाओं की होगी पुलिस भर्ती- CM योगी आदित्यनाथ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.