Lucknow : फूलप्रूफ थी हत्या की प्लानिंग, CCTV फुटेज ने खोल दी पोल
रिटायर्ड आईएएस की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या का मामला
Sandesh Wahak Digital Desk: इंदिरानगर सेक्टर-20 में रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे (58) की हत्या बेहद परिचित ने की थी। प्लानिंग इतनी फुलप्रूफ की थी कि किसी को शक न हो, लेकिन सीसी फुटेज ने उसकी पोल खोल दी। सीसी कैमरों की फुटेज से बदमाशों की पहचान हो गई।
कई बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि वारदात सिर्फ हत्या के इरादे से की गई है। जांच को भटकाने के लिए घटना को लूट का रंग दिया गया था। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस को वजह भी साफ हो गई है, लेकिन खुलासा करने से पहले वह कुछ तथ्यों के साक्ष्य जुटा रही है।
इंदिरानगर 20/31 निवासी रिटायर्ड आईएएस देवेंद्रनाथ दुबे की दूसरी पत्नी मोहिनी दुबे (58) की शनिवार सुबह हत्या कर दी गई थी। हत्या के समय वह घर में अकेली थी। देवेंद्र नाथ ड्राइवर रवि के साथ गोल्फ क्लब गए थे। शनिवार सुबह 7.20 बजे दूधिया इमरान के आने पर मोहिनी ने ही दूध लिया था। इसके बाद ही उनकी हत्या की गई। देवेंद्र जब गोल्फ क्लब से लौटे तो हत्या का पता चला था।
सीसीटीवी फुटेज से खुले राज
पुलिस की चार टीमों ने कई बिन्दुओं पर शनिवार दोपहर बाद ही पड़ताल शुरू कर दी थी। रात भर कई जगह पर कैमरों की फुटेज देखी गई। रिटायर्ड आईएएस के घर के पास लगे सीसी कैमरे में नीली एक्टिवा सवार दो संदिग्ध कैद मिले। चेहरा साफ न दिखने पर करीब 15 किलोमीटर तक के सीसी कैमरों को खंगाला गया। घटनास्थल से करीब 7 किमी दूर कैंट इलाके के सीसी कैमरे में एक संदिग्ध का चेहरा साफ नजर आया।
इस फुटेज में आगे वाला हेलमेट पहने था, जबकि पीछे वाले का चेहरा खुला था, फिर आगे की सीसी कैमरे की फुटेज में दोनों के चेहरे कैद मिले। वारदात के बाद लौटते बदमाश कई जगह कैद हुए। एक बदमाश हेलमेट पहने था जबकि दूसरा बदमाश गमछा बांधे था। कैंट की फुटेज ही पुलिस के लिए मददगार बनी। इससे ही एक बदमाश की पहचान हुई। फिर कई रूटों पर पुलिस को ऐसे फुटेज मिले, जिससे बदमाशों के बेहद करीब टीम पहुंच गई।
शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का मानना है कि बदमाश डोरबेल बजा कर घर के अंदर दाखिल हुए थे। 45 मिनट के अंदर मोहिनी की हत्या की और फिर लूटपाट कर भाग निकले। सूत्रों की माने तो गोमतीनगर में बेचे गए फ्लैट के 90 लाख के बंटवारे को लेकर घर में झगड़ा भी हुआ था। इसी बात को लेकर करीबी ने हत्याकांड का खाका खींचा था।
हत्यारे के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। लूट के इरादे से हत्या नहीं हुई है। जल्दी ही खुलासा हो जायेगा।
-आकाश कुलहरि, जेसीपी क्राइम
Also Read: Sitapur Crime : बुजुर्ग महिला का किया गया मर्डर, जमीन बनी हत्या की वजह