Lucknow: नगर निगम के सफाई कर्मियों की भर्ती में संविदा व्यवस्था होगी खत्म
लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) में संविदा व आउटसोर्सिंग पर सफाई कर्मचारियों की आपूर्ति करने वाले निजी ठेकेदारों की जल्द ही छुट्टी होने वाली है।
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) में संविदा व आउटसोर्सिंग पर सफाई कर्मचारियों की आपूर्ति करने वाले निजी ठेकेदारों की जल्द ही छुट्टी होने वाली है। अब यह सारा काम नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) जैसी सरकारी एजेंसियों के जरिये करवाया जाएगा। लखनऊ केलेक्ट्रेट (Lucknow Collectorate) के अबुल कलाम आजाद सभागार में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की जनसुनवाई में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने यह आश्वासन दिया।
आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार की उपस्थिति में हुई इस सुनवाई में कई अन्य सम्बद्ध विभागों के अधिकारी व सफाई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। नगर निगम के अफसरों से ली गई जानकारी के आधार पर आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्रफल और जनसंख्या के अनुपात में लखनऊ नगर निगम में सफाई कर्मचारी (Sweeper in Lucknow Municipal Corporation) समुचित संख्या में नहीं हैं, स्थायी सफाई कर्मचारियों के पद खाली पड़े हुए हैं। इन खाली पदों को भरने के लिए अब तक क्या प्रयास हुए।
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि आयोग प्रदेश सरकार को इस बारे में पत्र लिखेगा। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की भर्ती में आउटसोर्स और संविदा की व्यवस्था को खत्म करने पर जोर दिया। बैठक में ठेकेदारों द्वारा संविदा व आउटसोर्स सफाई कर्मियों को पूरा वेतन न दिये जाने, उनका पीएफ खाते में न जमा किये जाने की शिकायतें उठने पर जिलाधिकारी गंगवार ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वह सभी संविदा व आउटसोर्स सफाई कर्मियों की पास बुक बनवाएं और पीएफ और ईएसआई की समुचित व्यवस्था करवाएं।
सफाई कर्मियों का होगी सामूहिक बीमा- नगर आयुक्त
नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने आयोग की उपाध्यक्ष को बताया कि सफाई कर्मियों का सामूहिक बीमा करवाने की तैयारी की जा रही है। आयोग की उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सफाई कर्मियों को मौसम के अनुसार वर्दी, बारिश में रेनकोट, हर जोन में सफाई कर्मियों के लिए शेल्टर होम और हर तीन महीने के अंतराल पर सभी सफाई कर्मियों का फुल बॉडी चेकअप करवाने व आईडी कार्ड जारी करने के निर्देश दिए।
Also Read: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, नियुक्तियों पर उठाये सवाल