Lucknow: लखनऊ विश्वविद्यालय के अजीबो-गरीब फरमान से शिक्षक परेशान
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंडर कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रमोशन पाए शिक्षकों से कहा है कि वह ‘प्रमोशन स्वीकृत प्रमाण पत्र’ दें।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क/लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंडर कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रमोशन पाए शिक्षकों से कहा है कि वह ‘प्रमोशन स्वीकृत प्रमाण पत्र’ दें। इसको लेकर शिक्षक खासे परेशान हैं। उनका कहना है कि इसके जरिए विश्वविद्यालय अपने गलत कामों पर भी हमसे सही की मुहर लगाने को कह रहा है।
इस तरह तो अगर प्रमोशन में किसी शिक्षक के साथ ज्यादती हुई तो वह कहीं न्याय की फरियाद भी नहीं कर सकेंगे। विश्वविद्यालय में वर्षो से प्रमोशन हुए नहीं थे। एक-एक शिक्षकों के एसोसिएट से लेकर प्रोफेसर तक के प्रमोशन बाकी थे।
हालांकि गत वर्ष से अब तक करीब सौ से अधिक शिक्षकों को प्रमोशन दिया है, इसके बावजूद काफी शिक्षकों के प्रमोशन नहीं हुए हैं। जिन्हें एसोसिएट प्रोफेसर का प्रमोशन मिल गया है तो उनका प्रोफेसर का बाकी है। हाल ही में कार्यपरिषद में चार विभाग वेस्टर्न हिस्ट्री, उर्दू, गणित और समाजशास्त्र के करीब 14 शिक्षकों के एसोसिएट प्रोफेसर के प्रमोशन पर मुहर लगाई गई।
इसमें दो शिक्षकों को प्रमोशन उस तिथि से नहीं दिया गया, जिस तिथि से उनको प्रमोशन मिलना चाहिए था। अभी इस समस्या को लेकर शिक्षक परेशान थे कि नया फरमान आ गया।