Lucknow : निलंबित ट्रैफिक सिपाही ने ई-मेल हैक कर 116 चालान किए डिलीट, केस दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में एक निलंबित ट्रैफिक सिपाही द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सिपाही अजय शर्मा ने यातायात निदेशालय की ई-मेल आईडी का गलत इस्तेमाल कर 116 चालानों को डिलीट कर दिया। इनमें से कुछ चालान कोर्ट से रिलीज भी कराए गए। मामले का खुलासा होने पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

कैसे हुआ खुलासा?

ट्रैफिक लाइन के आईटी सेल प्रभारी आनंद कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ। शिकायत के अनुसार, उन्नाव के सिपाही मुकेश राजपूत ने 25 अक्टूबर को लखनऊ ऑफिस के कर्मचारी आदित्य दुबे को सूचना दी कि 24 अक्टूबर 2024 को गाड़ी नंबर यूपी 35 क्यू 7005 का चालान निदेशालय की ई-मेल आईडी uptp@nic.in से डिलीट किया गया। जांच में पता चला कि यह कार्य एनआईसी के माध्यम से नहीं, बल्कि निदेशालय की आईडी से किया गया था।

आंतरिक जांच में गड़बड़ी का पता चला

जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आईटी सेल में कार्यरत सिपाही अजय शर्मा ने बिना अनुमति निदेशालय की ई-मेल आईडी का दुरुपयोग किया। उसने चालान डिलीट किए और कुछ मामलों को कोर्ट से भी रिलीज कराया। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी अजय शर्मा पहले से निलंबित है।

तो वहीं इसको लेकर सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना जारी है, और जल्द ही चालानों की कुल कीमत का भी पता लगाया जाएगा।

यह घटना ट्रैफिक विभाग की कार्यप्रणाली और ई-मेल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि गड़बड़ी की पूरी जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: Farmer Protest: राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन का समर्थन, गिरफ्तारी के विरोध में…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.