Lucknow: सब पोस्टमास्टर ने किया लाखों का गबन, बाजारखाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के मिल रोड स्थित उप डाकघर में खाताधारकों के अकाउंट में गबन के आरोप में उप डाकपाल अनीता सिंह गुंज्याल के खिलाफ बाजारखाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी ने तीन खाता धारकों से रुपए लेने के बाद पासबुक में फर्जी इंट्री कर दी। 1.31 लाख रुपए की हेराफेरी सामने आने के बाद रिकवरी की कारवाई शुरू हुई। करीब 34 लाख जमा करने के बाद शेष राशि 96 हजार जमा सरकारी खाते में जमा नहीं किया।

विभागीय जांच में मिली 1.31 लाख की हेराफेरी, किया गया निलंबित

विभागीय जांच में गड़बड़ी सामने आने पर उपडाकपाल को निलंबित किया गया है। इंस्पेक्टर बाजारखाला संतोष आर्या ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जानकीपुरम विस्तार निवासी सुनील कुमार गुप्ता न्यू हैदराबाद स्थित डाकघर पूर्वी मंडल में सहायक अधीक्षक के पद पर हैं।

उन्होंने बताया कि मिल रोड स्थित डाकघर में उप डाकपाल अनीता सिंह गुंज्याल कार्यरत थीं। अनीता के द्वारा 30 जनवरी 2023 और 31 जनवरी 2023 को पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (पीएलआई) में जमा रुपए को सरकारी हिसाब में न लेकर उसका दुर्विनियोजन कर लिया गया। 22 जुलाई 2023 को वार्षिक निरीक्षण के वक्त अकाउंट में गड़बड़ी सामने आई। पता चला कि खाता धारकों से रुपए लेने के बाद अकाउंट में जमा नहीं किए गए। करीब 34,632 रुपए का गबन सामने आने पर अनीता सिंह गुंज्याल को नोटिस देकर रिकवरी की गई।

तीन खाता धारकों से लिए रुपये, पासबुक में कर दी फर्जी इंट्री

उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए विस्तृत जांच कराए जाने पर और गड़बडिय़ां सामने आई। सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि अनीता ने खाता धारक निशा कनौजिया निवासी मालवीयनगर और सुनीता शर्मा निवासी ऐशबाग से रुपए लेकर उनकी पास बुक में फर्जी इंट्री कर दी। वहीं, उपभोक्ताओं के रुपयों को अपने पास रख लिया। इसी तरह आरोपी अनीता ने खाता धारक प्रानदेई मौर्य निवासी करहेटा ऐशबाग के खाते से फर्जी तरीके से बाउचर जारी कर 40 हजार रुपए निकाल लिए। छानबीन में पता चला कि प्रानदेई ने रुपए नहीं निकाले हैं।

उनकी जगह बाउचर पर अनीता ने ही अंगूठा लगाया था। सुनील गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने 1,31,264 रुपए का गबन किया है। जिसमें सिर्फ 34,632 रुपए की वसूली हुई। शेष 96,632 रुपए कई ताकीद देने के बाद भी जमा नहीं किया। सहायक अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने बाजारखाला कोतवाली में तहरीर की।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अनीता सिंह गुंज्याल निवासी पिथौरागढ़ हाल पता मानस विहार कॉलोनी इंदिरानगर के खिलाफ गबन की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर संतोष आर्या ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

अभी जारी है जांच

सहायक अधीक्षक ने बताया कि गबन की जांच अभी जारी है। कई पीडि़त खाता धारकों ने प्रार्थना पत्र दिया है, जिसकी जांच चल रही है। माना जा रहा है कि गबन की रकम बढ़ सकती है। जांच के दौरान रिकवरी के लिए कई बार उप डाकपाल को नोटिस दी गई, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला।

Also Read: Gonda: फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई लूट का खुलासा, मास्टमाइंड समेत 5…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.