Lucknow: हिरासत में सपा विधायक पल्लवी पटेल, भाजपा के खिलाफ कर रही थी प्रदर्शन

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी से विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह लखनऊ में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी। इस मामले का एक वीडियो खुद पल्लवी पटेल ने शेयर किया है।
सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पल्लवी पटेल ने लिखा कि दलित सांसद के घर पर हमले व हिंसा के खिलाफ राजधानी लखनऊ की सड़कों पर आंदोलन। सैकड़ों साथियों के साथ हिरासत में लिया गया। संघर्ष जारी रहेगा।
आपको बता दें सपा विधायक पलवी पटेल ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना द्वारा किए गए तोड़फोड़ को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी विधायक पलवी पटेल और अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक से हजरतगंज चौराहे तक प्रदर्शन करने का प्रयास किया। परिवर्तन चौक पर पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर सभी प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर इको गार्डन भेजा गया।
दलित सांसद के घर पर हमले वह हिंसा के खिलाफ राजधानी लखनऊ की सड़कों पर आंदोलन।
सैकड़ो साथियों के साथ हिरासत में लिया गया।
संघर्ष जारी रहेगा……………….. pic.twitter.com/mXOnE4b6X7— Dr. Pallavi Patel (@pallavi_apnadal) March 27, 2025
इस दौरान विधायक पलवी पटेल ने बताया कि राम जी सुमन एक दलित परिवार से आते हैं जिस कारण इस तरह से अत्याचार किया गया और यह एक षड्यंत्र के तहत किया गया है। यह एक दिन का कृत्य नहीं है इसके लिए काफी समय से षड्यंत्र किया जा रहा था।
ये है मामला
आपको बता दें कि बीते मंगलवार (25 मार्च) को रामजीलाल सुमन के प्रदेश के आगरा स्थित आवास पर करणी सेना के दर्जनों लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई। जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर घायल हो गया था। दरअसल रामजी लाल सुमन का विरोध उस बयान के चलते हो रहा है। जिसमें उन्होंने राणा सांगा ‘गद्दार’ कह दिया था। हमले के संदर्भ में पुलिस और रामजी लाल सुमने के बेटे दोनों की ओर से अलग-अलग प्राथमीकियां दर्ज कराई गईं हैं।
Also Read: ‘बीजेपी को दुर्गंध पसंद है और इसलिए…’, अखिलेश यादव के बयान पर बढ़ी सियासत, भाजपा ने साधा…