लखनऊ: बागी विधायक अभय सिंह पर भड़की सपा, कहा-कार्यकर्ताओं की मेहनत ने बनाया माननीय

Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी अपने बागी विधायक अभय सिंह से खासी नाराज है। इसकी वजह है अभय सिंह की सीएम योगी से मुलाकात और उपचुनाव से जुड़ी बैठक में उनकी तरफ से की गई शिरकत। समाजवादी पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि ये ऐसे विधायक हैं जिन्हें हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माननीय का दर्जा दिलाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जनता इनके जैसे गद्दारों को सबक सिखाने का काम करेगी।

गौरतलब है कि यूपी में 10 सीट पर विधानसभा का उपचुनाव होना है। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार सम्बंधित जिलों का दौरा कर रहे हैं। उनके अयोध्या दौरे में न केवल सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने उनसे मुलाकात की बल्कि मिल्कीपुर सीट से जुड़ी चुनावी तयारी की बैठक में हिस्सा भी लिया।

सपा प्रवक्ता के अनुसार लगातार भाजपा के कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे विधायक अभय सिंह के खिलाफ जल्द ही पार्टी सख्त एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि ये अपनी विधायकी छोड़ने को तैयार नहीं है। पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र नहीं देना चाहते हैं। ऐसे सभी विधायकों के खिलाफ सपा आने वाले समय में कानूनी लड़ाई लड़ेगी और जनता ऐसे बागी और गद्दार विधायकों को सबक सिखाने का काम करेगी।

हालांकि, अभय सिंह ने इस मुलाकात को अपने क्षेत्र के कामों से जुड़ा बताया, लेकिन इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर भी ऐसा बयान दिया जिसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। दरअसल अयोध्या रेपकांड में अखिलेश यादव ने डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी। जिसपर विधायक अभय सिंह ने कहा था कि ये पीड़िता का अपमान है और सपा अध्यक्ष केवल एक धर्म विशेष के लोगों के पक्ष में ही बयान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें –जाने, Vinesh Phogat के मामले में क्या बोले WFI चीफ और बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह ?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.