Lucknow Route Diversion: 30 और 31 को लखनऊ में लागू रहेंगे 20 से ज्यादा रूट डायवर्जन, यहां देखें पूरा अपडेट

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में ईद-उल-फितर के मद्देनजर 30 मार्च से 31 मार्च को नमाज की समाप्ति तक 20 से ज्यादा स्थानों पर रूट डायवर्जन लागू रहेंगे। इनमें से सबसे ज्यादा रूट डायवर्जन पुराने लखनऊ में लगेंगे।

  • सीतापुर रोड की ओर से डालीगंज रेलवे कॉसिंग तिराहे की तरफ वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। यह ट्राफिक डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज से बाईं ओर मुड़कर निरालानगर की तरफ जा सकेंगे।
  • पक्का पुल खदरा साईड तिराहे से सामान्य यातायात पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि पक्का पुल से पहले तिराहे से बंधा रोड या नया पक्कापुल होकर जाएगा।
  • बालागंज की ओर से आने वाले बड़े वाहन/रोडवेज सिटी बसें बड़ा इमामबाड़ा या टीले वाली मस्जिद के तरफ के बजाय कोनेश्वर चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा होकर जाएंगी।
  • कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर होकर बडा इमामबाडा की तरफ का यातायात कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा, शाहमीना तिराहा या नींबू पार्क (रूमीगेट पुलिस चौकी) होकर जाएगा।
  • नीबू पार्क (रूमीगेट पुलिस चौकी) चौराहे की तरफ से बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर जाएंगे।
  • नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर या चरक चौराहा होकर जाएगा।
  • चौक चौराहे की तरफ से नींबू पार्क चौराहे की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा और कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा होकर जा सकेंगे।
  • मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे की तरफ से फूलमंडी, खुन-खुन जी गर्ल्स कालेज होकर नीबू पार्क चौराहे की ओर से यातायात नहीं जा सकेगा।
  • शाहमीना तिराहे से पक्कापुल टीले वाली मस्जिद की तरफ वाहन नहीं जाएंगे, बल्कि मेडिकल कॉलेज, डालीगंज पुल, आईटी होकर जाएंगे।
  • डालीगंज पुल से सीतापुर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बस, जीप, कार, स्कूटर आदि पक्का पुल की तरफ नही जा सकेंगे, बल्कि आईटी चौराहा, कपूरथला, पुरनिया होकर आगे बढ़ेंगे।
  • बुलाकी अड्डा तिराहे से लाल माधव (हैदरगंज) की तरफ यातायात (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
  • लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से ईदगाह की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
  • नाका से ऐशबाग की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) भी कोई भी वाहन नहीं जाएगा।
  • यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाएगा।
  • रकाबगंज पुल चौराहे से वाहन नक्खास/यहियागंज नहीं जा सकेंगे, बल्कि इन्हें नाका/मेडिकल कॉलेज होकर गुजारा जाएगा।
  • राजेंद्र नगर चौराहे से ऐशबाग ओवरब्रिज की तरफ होते हुए वाहन ईदगाह की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह मोतीनगर होते हुए गुजारे जाएंगे।
  • बाबूलाल हलवाई व मास्टर कन्हैया लाल रोड से ईदगाह की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
  • गूंगा-बहरा व रस्तोगी इंटर कॉलेज (कपूर मोर्टस) तिराहे की ओर से कोई वाहन ऐशबाग ईदगाह की तरफ नहीं जा सकेगा।
  • पीली कॉलोनी के अंदर से ऐशबाग ईदगाह की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा।
  • एसएन मिश्रा द्वार तिराहे से कोई वाहन शबाग ईदगाह की तरफ नहीं जा सकेगा।
  • मोतीझील कॉलोनी से ऐशबाग ईदगाह की तरफ कोई भी यातायात नहीं जा सकेगा।
  • अंजुमन चौराहे से ऐशबाग ईदगाह की ओर कोई वाहन नहीं आ सकेगा।

Also Read: UP Weather Update: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, ठंडी हवाओं ने दी गर्मी से राहत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.