Lucknow: गुडम्बा थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तरी लखनऊ पुलिस उपायुक्त की सर्विलांस टीम और थाना गुडम्बा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम सींवा में 28 नवंबर 2024 को हुई लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को लूट के जेवरात, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 28 नवंबर 2024 की रात वादी मुकदमा के घर में चारों आरोपियों ने जबरन घुसकर लूटपाट की। घटना के संबंध में वादी ने थाना गुडम्बा में मुकदमा संख्या 477/2024 अंतर्गत धारा 309(6), 352, 351(2), 333 बीएनएस में मामला दर्ज कराया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी।
घटना के बाद से ही पुलिस ने जमीनी और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर जांच शुरू कर दी थी। 6 जनवरी 2024 को मुखबिर की सूचना पर क्राइम टीम और थाना गुडम्बा पुलिस ने ग्राम सींवा रोड पर घेराबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
- चाँद बाबू उर्फ चंदू पुत्र मोहम्मद सरीफ (उम्र 27 वर्ष) – निवासी ग्राम पैकरामऊ, थाना गुडम्बा, लखनऊ
- नुरूल उर्फ गुड्डू पुत्र साहिद अली (उम्र 22 वर्ष) – निवासी ग्राम पैकरामऊ, थाना गुडम्बा, लखनऊ
- फाजीद पुत्र कामील खाना (उम्र 19 वर्ष) – निवासी भाखामऊ, थाना गुडम्बा, लखनऊ
- समीर पुत्र जलील (उम्र 19 वर्ष) – निवासी ग्राम अचरामऊ, थाना गुडम्बा, लखनऊ
बदमाशों के पास से ये चीजें हुईं बरामद
- एक अवैध देशी तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस
- एक जोड़ी सफेद धातु की पायल
- चार पीली धातु के कड़े
- एक मोबाइल फोन (टेक्नो कंपनी)
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में शामिल दो अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है। जिनमें सैफ पुत्र मकबूल निवासी सोईपुर, थाना घुंघटर, जिला बाराबंकी और हलीम पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी सोईपुर, थाना घुंघटर, जिला बाराबंकी की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने आर्थिक लाभ के उद्देश्य से योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और अन्य थानों से उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी एकत्र की जा रही है।
Also Read: Lucknow Crime: डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर ठगी, साइबर क्राइम टीम ने…