Lucknow: जमानत का झांसा देकर रिटायर IRS से ऐंठे 26 लाख, मुख्य सचिव के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

Lucknow Crime News: सुप्रीम कोर्ट का अधिवक्ता बन जालसाज ने जेल में बंद बेटे की जमानत कराने का झांसा देकर रिटायर आईआरएस से 26 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित बुजुर्ग दंपति ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से शिकायत की। जिसपर पुलिस आयुक्त को जांच कर कारवाई के निर्देश दिए गए। गोमतीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

जेल में बंद बेटे की जमानत के लिए किया था संपर्क

विकास खंड -5 में रिटायर आईआरएस आनंद कुमार पांडेय परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी सत्यभामा पांडेय ने बताया कि बेटे के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे की जमानत कराने के लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा था। उसी सिलसिले में एक रिश्तेदार ने उनकी मुलाकात विवेक खंड निवासी प्रदीप सिंह से कराई थी। बातचीत में प्रदीप ने खुद को सुप्रीम कोर्ट का अधिवक्ता बताया था। आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी प्रदीप ने जमानत कराने का मानसिक दबाव बनाकर जीपीएफ के 26 लाख रुपए और एक अंगूठी ले ली।

इंकार करने पर आरोपी धमकाता था कि आपके बेटे की बेल नहीं हो पाएगी। यही नहीं पीड़ित परिवार ने वहां के वकील को फीस अलग से दी। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित सत्यभामा ने डीसीपी पूर्वी से शिकायत की। आरोप है कि आरोपी प्रदीप ने अपने छल-बल से एफआईआर दर्ज नहीं होने दी। थकहार कर बुजुर्ग दंपति ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर शिकायत की। निर्देश पर गोमतीनगर पुलिस ने प्रदीप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Also Read : Lucknow: ताज होटल में हल्दी सेरेमनी के दौरान मचा हड़कंप, जेवर और कैश…   

Get real time updates directly on you device, subscribe now.