Lucknow: चोरों के लिए सॉफ्ट टार्गेट बन रहे रेलवे स्टेशन, चारबाग नंबर वन

चोरी में दूसरे नंबर पर शाहजहांपुर, तीसरे पर प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन

Sandesh Wahak Digital Desk/Ganesh Ji Verma : राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन से हर कोई वाकिफ है। देश के हर कोने में जाने के लिए यहां से ट्रेनें उपलब्ध हैं। प्रतिदिन हजारों यात्री यहां से सफर करते हैं। लेकिन इस स्टेशन पर चोरों की भरमार है।

एक महीने में चोरी की कुल 25 घटनाओं को दिया गया अंजाम

प्रतिमाह इस स्टेशन पर 25 चोरी की घटनाएं हो रही हैं जो आंकड़ों में दर्ज हैं। हालांकि कई मामले ऐसे भी होते हैं जिसे पुलिस दर्ज ही नहीं करती होगी। थानों में रेलवे की पुलिस मुकदमा कैसे दर्ज करती है यह आम लोग और यात्री अच्छे से जानते हैं।

दो माह में हुई लूट की एकमात्र घटना

बता दें कि एक जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक चारबाग रेलवे स्टेशन पर चोरी के 148 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। जबकि लूट के तीन और साइबर क्राइम के एक मुकदमें दर्ज हुए हैं। यदि इस आंकड़े पर गौर करें तो प्रतिमाह 25 चोरी की घटनाएं चारबाग रेलवे स्टेशन पर हो रही हैं। वहीं दूसरे नंबर पर शाहजहांपुर है जहां 12 चोरी के मुकदमें दर्ज हुए हैं।

जबकि लखनऊ अनुभाग के 13 थानों में देखा जाए तो चोरी की कुल 223 घटनाएं हुई हैं। जबकि लूट के 11 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में जीआरपी की तरफ से कागजों में तो लगातार कार्रवाई की जाती है। लेकिन हकीकत कुछ अलग ही है।

वर्ष 2023 में जून माह तक इन दोनों जनपदों के रेलवे स्टेशनों पर कोई वारदात नहीं हुई है। इनके थानों में चोरी, हत्या, लूट के एक भी मुकदमें दर्ज नहीं हुए हैं।

यह आंकड़ा किसने दिया। कहां से मिला? चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश भी किया जाता है। इसको रोकने के लिए हम लोग हैं। जनसंख्या बढ़ती जा रही है। बहुत सारे लोग यात्रा करते हैं। यह भी आकंड़ा देखिये।

पूजा यादव, एसपी जीआरपी

Also Read : एक महिला जेई पूरे सिस्टम पर भारी, भ्रष्टाचार को वर्षों से दबा रहे अधिकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.