Lucknow: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ हजरतगंज में प्रदर्शन, मुर्दाबाद के लगाए नारे

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा युवा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन (SP MP Ramji Lal Suman) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 1090 चौराहे से गांधी प्रतिमा तक एक पैदल यात्रा भी निकाली।

प्रदर्शन का मुख्य कारण सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा (SP MP Ramji Lal Suman) राणा सांगा के बारे में दिया गया विवादित बयान था, जिसे लेकर राजपूत समाज में नाराजगी फैल गई है। प्रदर्शनकारियों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रामजी लाल सुमन के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा युवा ने ऐलान किया है कि वे इस मुद्दे को लेकर सपा प्रमुख और सपा सांसद के खिलाफ एक बड़ी “महासंग्राम यात्रा” का आयोजन करेंगे, जिसमें 36 विभिन्न संगठन भाग लेंगे।

Also Read: ‘मैं जांच में सहयोग करूंगा’, थाने पहुंचे जियाउर्रहमान बर्क, SIT करेगी पूछताछ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.