Lucknow News: दहेज के लिए गर्भवती पत्नी की हत्या, आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस की कई टीमें

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के बंथारा इलाके के मवई पड़ियाना में शुक्रवार देर शाम दहेज हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने दहेज को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद अपनी 6 माह की गर्भवती पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
मृतका की पहचान मीरा गौतम के रूप में हुई है, जिनकी शादी बीते साल 10 मार्च 2024 को हरदोई जिले के संडीला थाना क्षेत्र के रामपुरवा निवासी संदीप गौतम से हुई थी। संदीप गौतम मवई पड़ियाना की ग्राम प्रधान सीमा रानी का बेटा है।
घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब ग्राम प्रधान सीमा रानी और उनके पति राम प्रकाश किसी काम से सरोजनी नगर के गौरी बाजार गए थे। घर लौटने पर उन्होंने अपने बेटे संदीप को घर से भागते हुए देखा। किसी अनहोनी की आशंका होने पर जब वे घर के अंदर गए तो उन्होंने अपनी बहू मीरा का शव पड़ा हुआ पाया।
आरोपी पति फरार
तत्काल ही सीमा रानी ने घटना की सूचना पुलिस और मीरा के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही बंथारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के सास की तहरीर पर आरोपी पति संदीप गौतम के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही संदीप और मीरा के बीच दहेज की मांग को लेकर विवाद शुरू हो गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि संदीप अक्सर मीरा के साथ मारपीट करता था। शुक्रवार शाम जब घर पर दोनों अकेले थे, तो दहेज को लेकर हुए झगड़े के दौरान संदीप ने पहले मीरा को जमीन पर पटक दिया और जब वह बेहोश हो गई तो उसने दुपट्टे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी।
परिजनों ने यह भी बताया कि आरोपी संदीप की यह दूसरी शादी थी और उसकी पहली पत्नी भी झगड़े के कारण उसे छोड़कर चली गई थी। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है और मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आरोपी संदीप गौतम की जल्द गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
Also Read: Waqf Bill: वक्फ बोर्ड मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, कांग्रेस नेता ने दायर की याचिका