आसमान से अपराधियों पर लखनऊ पुलिस रखेगी पैनी नजर, जानिए कहां बनेगी यूपी की पहली ड्रोन चौकी

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी पुलिस अब जल्द ही चौबीस घंटे अपराध पर कड़ी निगरानी रख सकेगी। इसको लेकर जल्द ही राजधानी लखनऊ में यूपी की पहली ड्रोन चौकी की स्थापना की जाएगी। दरअसल अभी तक मुहर्रम, दशहरा, होली, दीवाली के अलावा बड़े आयोजनों पर ही लखनऊ पुलिस ड्रोन उड़ाकर इलाके की निगरानी करती थी। लेकिन अब शहर क्षेत्र का दायरा बढ़ने के साथ ही अपराधियों पर नजर रखना पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। ऐसे में जहां पुलिस के पहुँचने में देरी लगती है, ऐसी जगहों पर ड्रोन के जरिये अपराधियों पर नजर रखी जाएगी।

लखनऊ में बारिश के दौरान गोमतीनगर में हुड़दंग की घटना का वीडियो सबने देखा। इस दौरान पुलिस की नामौजूदगी के चलते बड़ी घटना हो गई। इस तरह की घटनाओं को ड्रोन कैमरे की मदद से रोकने में काफी मदद मिलेगी। यूपी की पहली ड्रोन चौकी में चौबीसो घंटे ड्रोन कैमरे एक्टिव मोड पर रहेंगे। इतना ही नहीं इस चौकी से ट्रैफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था संभालने में भी सहायता मिलेगी।

हाईटेक पुलिसिंग के पक्ष में हैं योगी
अपराध नियंत्रण की दिशा में सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयासरत हैं। हाल ही में सीएम ने पुलिस अधिकारीयों की साथ समीक्षा बैठक में साफ़ किया था कि किसी भी हाल में अपराध होने की दिशा में कार्रवाई में तेजी लाएं। गोमतीनगर में हुए हुड़दंग के बाद सीएम योगी ने खुद पुलिस अधिकारियों को हटाने के साथ ही कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था अमित वर्मा के अनुसार हमारे पास पहले से मौजूद पांच ड्रोन कैमरों के जरिए प्रमुख मौकों पर जैसे मोहर्रम, जुलूस, धरना या किसी बड़े आयोजन के दौरान ट्रेंड टीम ड्रोन से नजर रखती थी, उसके बाद वापस रख दिए जाते थे। पुलिस के अनुसार चेन स्नेचिंग और लूट जैसी कई घटनाओं में अपराधी संकरी गलियों से भाग जाते हैं। इसके अलावा लंबा ट्रैफिक जाम भी ड्रोन की निगरानी से संभाला जा सकता है।

हर जोन में बनेगी एक चौकी
लखनऊ पुलिस की तरफ से शहर के हर जोन में एक-एक ड्रोन चौकी बनाई जाएगी। जिसमें शुरूआती स्तर पर एक ड्रोन कैमरा, एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल मौजूद रहेंगे। ड्रोन चौकी के कर्मी और ड्रोन पेट्रोलिंग करेंगे। इसके लिए रोजाना चौकी प्रभारी ड्यूटी चार्ट बनाएगा।

ये भी पढ़ें –लखनऊ: नौकरी के नाम पर गेस्ट हाउस में युवती से किया रेप, बनाया Video

Get real time updates directly on you device, subscribe now.