प्यार, साजिश और कत्ल: लखनऊ पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के थाना मदेयगंज पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त आफताब अहमद सहित उसके दो साथियों को हिरासत में लिया। हत्या की यह साजिश प्रेम संबंधों के कारण रची गई थी। घटना के खुलासे में पुलिस ने अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 30 दिसंबर 2024 की रात एक अज्ञात व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला कि हत्या का असल निशाना इरफान अली नामक व्यक्ति था, लेकिन गलती से टैक्सी चालक मोहम्मद रिजवान की हत्या कर दी गई।

मुख्य अभियुक्त आफताब अहमद, जो पेशे से अधिवक्ता है, ने पूछताछ में बताया कि उसका अपनी पूर्व जूनियर अधिवक्ता से प्रेम संबंध था। प्रेमिका की शादी के बाद उसके पति ने उनसे मिलना-जुलना बंद करवा दिया था। इस कारण आफताब ने प्रेमिका के पिता इरफान अली की हत्या कर प्रेमिका को लखनऊ वापस लाने की योजना बनाई।

आफताब ने हत्या की साजिश के लिए यासिर और कृष्णकांत उर्फ साजन को शामिल किया। उसने यासिर को दो लाख रुपये और हथियार का लालच देकर हत्या के लिए तैयार किया। यासिर ने कृष्णकांत को भी इस काम में शामिल किया। दोनों ने 29 दिसंबर को इरफान अली के घर की रेकी की और 30 दिसंबर की रात को गोली चलाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद जब दोनों ने आफताब से पैसे मांगे, तो उसने काम पूरा न होने का हवाला देकर पैसे देने से इनकार कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 12 जनवरी 2025 को सुबह करीब 6:50 बजे तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक अवैध देशी तमंचा, 14 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णकांत उर्फ साजन (36) भवानीगढ़, थाना शिवगढ़, जिला रायबरेली का रहने वाला है। अभियुक्त के ऊपर लखनऊ, रायबरेली, बारांबकी समेत कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरा अभियुक्त यासिर (35) जो लालकुंआ, भेंडी मंडी, मजार वाली गली, थाना हुसैनगंज, लखनऊ का रहने वाला है। इसके विरुद्ध भी लखनऊ में कई मामले दर्ज है।

अभियुक्तों के पास से एक अवैध देशी तमंचा, 14 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक: राजेश सिंह, थाना मदेयगंज लखनऊ
  • वरिष्ठ उपनिरीक्षक: रामदास
  • उपनिरीक्षक: इरफान अहमद, महेश शुक्ला, सकीना खान, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह, विनोद कुमार
  • हेड कांस्टेबल: जितेंद्र सिंह
  • कांस्टेबल: पवन
  • सर्विलांस सेल मध्य जोन: उपनिरीक्षक अभिनेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्रा, कांस्टेबल गोविंद, कांस्टेबल बलवंत

Also Read: प्रतापगढ़: यूपी एसटीएफ ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश शमशाद को किया गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.