Lucknow: पुलिस ने सील की कमरा नंबर 30, अजय राय को भी नोटिस जारी, जानिए पूरा मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत के मामले में पुलिस ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी किया है। यह घटना बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी। इसके साथ ही पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय स्थित कमरा नंबर 30 की जांच के बाद उसे सील कर दिया है।

पुलिस उपायुक्त (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने बताया कि अजय राय को भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के प्रावधानों के तहत जांच में सहयोग करने के लिए नोटिस भेजा गया है। हालांकि, राय ने दावा किया कि उन्हें अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया है।

गौरतलब  है कि कांग्रेस ने बीते बुधवार को राज्य विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई थी, जिसे पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान 28 वर्षीय कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत हो गई। प्रभात युवा कांग्रेस के सचिव थे और मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले थे। लखनऊ में वह अपने चाचा के साथ रह रहे थे।

अजय राय ने पुलिस पर लगाए आरोप

तो वहीं अजय राय ने आरोप लगाया कि प्रभात की मौत पुलिस की बर्बरता के कारण हुई। दूसरी ओर, पुलिस ने दावा किया कि प्रभात को कांग्रेस कार्यालय से अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। पुलिस के मुताबिक, चिकित्सकीय जांच में प्रभात के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए।

प्रभात के अंतिम संस्कार के दौरान अजय राय श्रद्धांजलि देने पहुंचे, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास बताया और कड़ी आपत्ति जताई।पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और घटना की जांच जारी है। रवीना त्यागी ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत उचित कदम उठाए जाएंगे।

तो वहीं यह मामला राजनीतिक गर्मी का केंद्र बन गया है। कांग्रेस ने इस घटना को पुलिस प्रशासन की नाकामी करार दिया है, जबकि स्थानीय प्रशासन ने इसे तटस्थ और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।

Also Read: Lucknow: एटीएम से पैसा चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 24 हजार रुपये और 39 ATM कार्ड बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.