Lucknow: PAC इंस्पेक्टर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ने रची थी मर्डर की साजिश

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ में पीएसी के दरोगा सतीश सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस हत्याकांड की साजिश दरोगा की पत्नी ने रची थी। लखनऊ पुलिस ने दरोगा के साले और पत्नी भावना को गिरफ्तार कर लिया है।

इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक पीएसी दरोगा सतीश सिंह की पत्नी भावना ने इस पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी।

दरअसल दिवाली की रात करीब ढाई बजे चौथी पीएसी प्रयागराज में तैनात दरोगा सतीश सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ राजाजीपुरम से कृष्णानगर स्थित अपने घर आए थे। जैसे ही सतीश सिंह अपने घर का ताला खोलने लगे तो बदमाश ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी थी।

दरोगा की पत्नी भावना ने बताया था कि वो और उनकी बेटी कार में ही बैठी थी। जब उनके पति को गोली मारी गई थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इंस्पेक्टर को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

पत्नी ने मृतक दरोगा को बताया था अय्याश

हत्या की घटना के बाद मृतक इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी भावना ने बताया था कि उनके पति की हत्या के पीछे उनकी अय्याशी थी। वो प्रॉस्टिट्यूट को घर पर लाते थे। इतना ही नहीं शृंगारनगर स्थित उनके दूसरे घर पर किराए में रहने वाली एक लड़की से भी उनके अवैध संबंध थे। मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी ने मौत के बाद ही अपने पति के चरित्र पर सवाल उठाए थे।

हत्याकांड की जांच कर रही कृष्णानगर पुलिस ने जब इंस्पेक्टर के दूसरे घर पर रहने वाली लड़की से पूछताछ की थी। तो लड़की ने बयान दिया था कि मृतक सतीश सिंह की पत्नी भावना का चरित्र ठीक नहीं था। इस बात को लेकर कई बार झगड़ा भी हो चुका था। फिलहाल पुलिस मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी और साले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस की तफ्तीश में यह भी पता चला है कि हत्या से दो दिन पहले ही इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की पत्नी भावना ने बैंक खाते से तीन लाख से अधिक रुपए निकाले थे। पत्नी ने रुपए किस लिए निकाले थे? या रुपए किसी को दिए थे? इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पता चला है कि साले ने घटना के दिन ही एक नई साइकिल खरीदी थी। वह साइकिल से हत्या करने पहुंचा था। इसके बाद पारा नहर पुल के नीचे पहुंचा। वहां पर कपड़े बदले। फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए गलियों में घूमता हुआ चारबाग पहुंचा। चारबाग में स्टैंड पर साइकिल लगाई। यहां से चौक पहुंचा। चौक में एक व्यक्ति ने स्कूटी दी। स्कूटी से हत्यारा बालू अड्डे पर पहुंचा। यहां से ई-रिक्शा लेकर पकड़कर फरार हो गया।

70 हजार में खरीदी पिस्टल, हत्या के बाद तालाब में फेंकी

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 70 हजार रुपए में कातिल ने पिस्टल खरीदी थी। पिस्टल के साथ ही वह एक तमंचा भी लेकर हत्या करने गया था। मंशा थी कि अगर पिस्टल फंस जाए तो वह तमंचे से वारदात को अंजाम दे सके। हत्या के बाद कातिल ने तालाब में पिस्टल फेंक दी थी। पुलिस पिस्टल की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.