Lucknow: सर्राफा व्यापारी की हत्या और ज्वैलरी चोरी का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के थाना दुबग्गा और पश्चिमी जोन क्राइम टीम ने मिलकर सर्राफा व्यापारी रूपनारायण सोनी की हत्या और उसकी दुकान पवन ज्वैलर्स से आभूषण चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में, पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किए गए 143 ग्राम सोने और 5 किलो 208 ग्राम चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त एम्बुलेंस और आलाकत्ल (ईंट) भी बरामद किया गया।

अभियुक्तों ने हत्या की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उनका मकसद सर्राफा व्यापारी रूपनारायण सोनी से बदला लेना था। घटना की जांच के दौरान, यह खुलासा हुआ कि सोनी द्वारा गोलू और विनय की मौसेरी बहन से ब्याज पर लिए गए पैसे का भुगतान न करने पर उसे बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला गया था, जिससे परेशान होकर इन आरोपियों ने सोनी की हत्या का षड्यंत्र रच दिया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:

  1. गोलू पुत्र महावीर (20 वर्ष), ग्राम नवादा, थाना अतरौली, जनपद हरदोई
  2. विनय कुमार उर्फ छोटू पुत्र महावीर (19 वर्ष), ग्राम नवादा, थाना अतरौली, जनपद हरदोई
  3. हंसराज पुत्र बलराम (20 वर्ष), ग्राम मसीढ़ा, थाना माल, जनपद लखनऊ

पुलिस ने अभियुक्तों के साथ दो महिला बाल अपचारियों को भी संरक्षण में लिया है। साथ ही, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने इस सफलता को लेकर संयुक्त पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके साथ ही पुलिस ने बदमाशों को विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read: सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव का तंज, बोले – क्या कुर्सी डगमगा रही है?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.