लखनऊ पुलिस ने एथेनॉल लूटकांड का किया खुलासा, 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के उत्तरी जोन और थाना बक्शी का तालाब की संयुक्त टीम ने एथेनॉल से भरे टैंकर के ड्राइवर के साथ मारपीट और लूट की घटना का सफल अनावरण किया। इस वारदात में शामिल छह शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे करीब 2290 लीटर एथेनॉल, एक अवैध 12 बोर तमंचा, दो जिन्दा कारतूस और घटना में प्रयुक्त दो वाहन बरामद किए गए हैं।
घटना की शुरुआत 21-22 मार्च 2025 की रात को हुई थी, जब चार अज्ञात आरोपियों ने खुद को आबकारी अधिकारी बताकर SB कोल्ड स्टोरेज के पास एक चलती एथेनॉल टैंकर के सामने अपनी कार रोक दी। फिर उन्होंने टैंकर के ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए टैंकर को लूट लिया। आरोपी टैंकर में भरे एथेनॉल को लेकर फरार हो गए थे।
इस वारदात के बाद थाना बीकेटी में ड्राइवर आरिफ अली द्वारा दी गई शिकायत पर मु0अ0सं0 100/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त उत्तरी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की मदद से छह अभियुक्तों को रैथा अंडरपास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची:
- रंजीत अवस्थी (42 वर्ष), लखीमपुर
- रामजी अवस्थी (19 वर्ष), लखीमपुर
- मोनू सिंह (30 वर्ष), लखीमपुर
- मुकुट शुक्ला (35 वर्ष), लखीमपुर
- अभय सिंह (30 वर्ष), उन्नाव
- अजीत यादव (18 वर्ष), उन्नाव
बरामदगी:
- 2290 लीटर एथेनॉल (9 ड्रम और 5 गैलन में)
- 12 बोर का अवैध तमंचा और 2 जिन्दा कारतूस
- 2 वाहन (अर्टिगा UP31CJ9474 और मारूति 800 UP32CR2750)
- दोनों वाहन एमवी एक्ट के तहत सीज किए गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रंजीत अवस्थी और अभय सिंह के खिलाफ पहले भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब अन्य जनपदों से इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है। अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।
Also Read: मेरठ में वर्चस्व को लेकर युवक की हत्या, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस