Lucknow: जुमे की नमाज के मद्देनजर अलर्ट मोड पर पुलिस, छावनी में तब्दील हुआ पुराना लखनऊ

Sandesh Wahak Digital Desk: वक्फ संशोधन बिल के राज्यसभा में पास होने के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के मौके पर सुरक्षा को लेकर लखनऊ पुलिस ने चाक-चौबंद तैयारियां की हैं। खासकर पुराने लखनऊ में संभावित उपद्रवों को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। शहर के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, जहां ड्रोन और CCTV कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को शहर के 61 प्रमुख स्थानों को हॉटस्पॉट चिन्हित किया है, जहां पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बल और पीएसी की तैनाती की गई है। इनमें टीले वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़ा, ऐशबाग ईदगाह, बिल्लौचपुरा, मदेयगंज मसालची टोला, और बुलाकी अड्डा जैसे संवेदनशील इलाकों के आसपास पुलिस और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जुमे की नमाज के बाद इन स्थानों पर वक्फ संशोधन बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन हो सकता है, और कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है। इस खतरे को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त पश्चिम, विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ एलआईयू और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Also Read: क्या आईएएस अभिषेक प्रकाश से मैनेजमेंट करने में जुटे हैं ईडी के अफसर?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.