लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता: फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार 

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में फर्जी कंपनियां बनाकर लोगों से ठगी करने के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विकासनगर थाना पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रही रामवती अवस्थी नाम की महिला को गिरफ्तार किया है।

विकासनगर थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि अभियुक्ता रामवती अवस्थी ने अपने पति, पुत्र और दामाद के साथ मिलकर एक फर्जी कंपनी खड़ी की थी। इस कंपनी के माध्यम से उन्होंने ग्राहकों से करोड़ों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि अभियुक्ता लंबे समय से फरार थी और विभिन्न जिलों व राज्यों में इसी तरह की धोखाधड़ी कर रही थी।

कैसे दिया ठगी को अंजाम?

पुलिस के अनुसार, अभियुक्ता और उसके परिवार के सदस्यों ने मूल कंपनी “बायोमास रिसर्च एवं टेक्निकल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड” के नाम से मिलती-जुलती एक फर्जी कंपनी बनाई। इसके बाद, लोगों को इसमें निवेश के लिए आकर्षित किया गया और उनसे मोटी रकम वसूली गई। इतना ही नहीं, कंपनी की रसीदों और बिलों में हेराफेरी कर बड़ी धनराशि गबन की गई।

जांच में पता चला कि इस पूरे फर्जीवाड़े में अभियुक्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर 58.25 लाख रुपये की ठगी की है। इसके अलावा, अन्य जिलों और राज्यों में भी अभियुक्ता पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। अभियुक्ता रामवती अवस्थी की गिरफ्तारी के लिए ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस का कहना है कि वह अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Also Read: Azamgarh News: शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से दो मजदूरों की मौत,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.