Lucknow Police: स्टंट बाइकर्स और मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर कसा शिकंजा, 9 बाइक जब्त

Sandesh Wahak Digital Desk: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा स्टंट बाइकर्स, ओवर स्पीडिंग और मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत गौतमपल्ली थाना पुलिस ने 09 रेसर बाइक जब्त की।

 Police Commissionerate Lucknow

यह अभियान सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1090 चौराहे से गोल्फ चौराहे के बीच रात्रि 11:00 बजे से सुबह 07:00 बजे तक चलाया गया।

क्या था मामला?

लखनऊ पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त (मध्य), अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) और सहायक पुलिस आयुक्त (हजरतगंज) के नेतृत्व में गौतमपल्ली पुलिस ने यह अभियान चलाया।

चेकिंग अभियान के दौरान स्टंट करने वाले, तेज रफ्तार में लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने वाले और मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

साथ ही रील बनाने और स्टंट करने वाले युवाओं को सख्त चेतावनी दी गई। आपको बता दें कि वाहनों को धारा 207 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज किया गया।

जब्त की गई बाइकों की सूची

रॉयल एनफील्ड 350 – UP53BH0302
रॉयल एनफील्ड 350 – UP32PF5733
कावासाकी निंजा – TR01AM6789
रॉयल एनफील्ड 350 – UP32MH1697
KTM – UP53CZ5151
पल्सर 180 – UP47K9882
यामाहा R15 – UP40AR9253
स्प्लेंडर – UP54AR1884
पल्सर 180 – UP70DV8905

इन सभी वाहनों को नियमानुसार सीज किया गया और चालकों को भविष्य में स्टंट न करने की सख्त हिदायत दी गई।

कैसे चला यह अभियान?

पुलिस ने 1090 चौराहे से गोल्फ चौराहे तक रातभर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
स्टंट करने वाले बाइकर्स को मौके पर रोका गया और उनके वाहनों को सीज कर लिया गया।
मॉडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर भी कार्रवाई की गई।
सोशल मीडिया पर रील बनाने और स्टंट करने वाले युवाओं को सख्त चेतावनी दी गई।

अभियान में शामिल पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक: पंकज कुमार अंबष्ट
उप निरीक्षक: अमित कुमार चौधरी, आर्यन नैन, मंगल सिंह, दिनेश सिंह, भोलानाथ
हेड कांस्टेबल: अनुप कुमार
कांस्टेबल: कुमार, कोलेन खान, नागेश कुमार, अरुण साहू, अवनीश कुमार
महिला कांस्टेबल: अर्चना देवी

लखनऊ पुलिस की सख्त चेतावनी

स्टंट बाइकिंग और मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
ऐसे वाहनों को जब्त कर चालकों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई होगी।

आपको बतादें कि लखनऊ पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले स्टंट बाइकर्स और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: अंतरराज्यीय शराब तस्करी का भंडाफोड़: STF ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, 45 पेटी अवैध शराब बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.