लखनऊ पुलिस ने हाईवे पर खड़े वाहनों से चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ पुलिस ने हाईवे पर खड़े मालवाहक वाहनों से चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना गोसाईगंज पुलिस ने 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। बरामद सामग्रियों में 82 गत्ते रिफाइंड तेल, 14 गत्ते कीटनाशक, 19 टायर, 9 गत्ते पेंट, ₹9,900 नकद और दो लग्जरी एसयूवी शामिल हैं।
कैसे पकड़े गए चोर?
दिनांक 21 दिसंबर 2024 की रात, गोसाईगंज थाना पुलिस गंगागंज बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सुल्तानपुर की ओर से बिना नंबर प्लेट की सफेद अर्टिगा कार आती दिखी। पुलिस के रोकने पर गाड़ी तेज गति से भागी, लेकिन पुलिस ने पीछा कर कस्बा गोसाईगंज चौकी के पास गाड़ी को रोक लिया।
कार में बैठे पांच लोगों की तलाशी के दौरान गाड़ी से एक कटर (चाकू) और अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे हाईवे पर खड़े वाहनों के तिरपाल काटकर सामान चुराते हैं। उनकी निशानदेही पर दूसरी टीम को चिनहट चौराहे से नेवी ब्लू रंग की महिंद्रा XUV-700 के साथ पकड़ा गया। इसी के साथ आरोपियों की किराए पर ली गई गुडंबा स्थित एक कमरे की तलाशी में बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
- रिफाइंड तेल: 82 गत्ते
- कीटनाशक: 14 गत्ते
- टायर: 19 अदद
- पेंट: 9 गत्ते
- नकद: ₹9,900
- वाहन: महिंद्रा XUV-700 और अर्टिगा
अपराध करने का तरीका (मोडस ऑपरेंडी)
गिरोह लग्जरी एसयूवी का इस्तेमाल करते हुए रात के समय हाईवे पर खड़े डीसीएम, ट्रक, और पिकअप के तिरपाल काटकर सामान चुराता था। गाड़ियों में लाल-नीली बत्ती लगाकर पुलिस चेकिंग से बचते थे। चोरी किया गया सामान गुडंबा स्थित किराए के कमरे में रखते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची:
- मोहित वर्मा (लखनऊ)
- मोहम्मद तालिब (लखनऊ)
- नितीश श्रीवास्तव (लखनऊ)
- दानिश (बाराबंकी)
- सारिक अब्बास (बाराबंकी)
- सर्वेश त्रिपाठी (लखनऊ)
- आदिल (बाराबंकी)
- इकलाख (लखनऊ)
- मोहम्मद शमशाद (लखनऊ)
- मोहम्मद शोएब खान (प्रतापगढ़)
अपराधिक इतिहास:
- गिरफ्तार आरोपियों में कुछ पहले भी गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं।
- सर्वेश त्रिपाठी पर चारबाग जीआरपी में धोखाधड़ी के मामले दर्ज।
- नितीश श्रीवास्तव पर बाराबंकी में अपहरण और मारपीट के मामले दर्ज।
Also Read: UP Politics: मायावती बोलीं- शाह की टिप्पणी पर कांग्रेस का उतावलापन विशुद्ध छलावा