लखनऊ पुलिस ने टप्पेबाजी गिरोह का किया पर्दाफाश, चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ पुलिस ने एक बड़े टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश भीड़-भाड़ वाली जगहों और चौराहों पर गाड़ियों का गेट खटखटाकर यात्रियों को धोखा देकर उनकीमती सामान चोरी कर लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 23 स्मार्टफोन, नगद 1650 रुपये और घटना में इस्तेमाल किया जाने वाला वाहन बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त 

  1. रवीन्द्र कुमार (उम्र 26, निवासी ग्राम हरिपुर नगर, थाना बालेनी, बागपत)
  2. रिजवान (उम्र 32, निवासी पुरवा फयाज अली, थाना देहली गेट, मेरठ)
  3. रिज्जू उर्फ रिजवान (उम्र 30, निवासी मेहताब सलीमा गली, थाना कैण्ट, मेरठ)
  4. अजीम (उम्र 34, निवासी चौबे बजरिया, थाना रेलवे रोड, मेरठ)

घटना का खुलासा

यह घटना 6 अप्रैल 2025 को हुई थी, जब वादी संतोष कुमार वर्मा ने अपनी कार से मोबाइल फोन और पर्स चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पर्स में 8000 रुपये और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पुलिस ने तत्परता से मामले की जांच शुरू की और घटना स्थल के आसपास के 125 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद पुलिस को सफलता मिली और 10 अप्रैल 2025 को अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार किए गए शातिर अभियुक्तों ने बताया कि वह भीड़-भाड़ वाली जगहों, चौराहों और ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों का गेट खटखटाकर और ध्यान भटकाकर कीमती सामान चोरी करते थे। इन गिरोह के सदस्य एक ही वाहन में बैठकर टप्पेबाजी करते थे और फिर चोरी किए गए सामान को बेचकर अपने शौक पूरे करते थे।

बदमाशों से पास से बरामदगी 

गिरफ्तार अभियुक्तों से कुल 23 स्मार्टफोन (कीमत लगभग 9.5 लाख रुपये), 1650 रुपये नगद, एक सफेद बैग और घटना में प्रयुक्त वाहन (Honda City) बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त रिजवान का पहले भी अपराधिक इतिहास है, जिनके खिलाफ मेरठ में विभिन्न मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आयुध अधिनियम और आबकारी अधिनियम शामिल हैं।

पुलिस की कार्रवाई 

पुलिस आयुक्त महोदय के नेतृत्व में डीसीपी मध्य और अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) के मार्गदर्शन में थाना गौतमपल्ली की टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया। अब इस मामले की विस्तृत जांच जारी है और अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: आसमान से बरसी आफत: बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.