Lucknow : बिजली कटौती की समस्या पर लोगों का हंगामा, ऊर्जा मंत्री के आदेश पर तीन अधिकारी सस्पेंड
Sandesh Wahak Digital Desk: भीषण गर्मी के बीच राजधानी लखनऊ में बिजली की कटौती और लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों की परेशानी को कई गुना बढ़ा दिया है। बिजली कटौती को लेकर शुक्रवार रात को लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर लोगों ने हंगामा किया। जिसके बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर बड़ा ऐक्शन लिया है।
ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर लखनऊ विद्युत विभाग के 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में खंड दो के XEN यादवेंद्र कुमार, SDO संतोष कुमार पाठक और JE मुकुल यादव शामिल हैं। दरअसल आक्रोशित भीड़ ने प्रदर्शन करने के बाद मेयर सुष्मा खर्कवाल के घर पर शिकायत करने पहुंच गयी।
लखनऊवासियों का कहना है कि कई दिनों से हो रही बिजली कटौती और लो वोस्टेज की समस्या से तंग आ गये हैं। शाम से ही बिजली कटौती और लो वोस्टेज की समस्या शुरू हो जाती है।
वहीं अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ का तापमान 44 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है। इस वजह से बिजली का लोड बढ़ रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बिजली का खपत लखनऊ में हो रही है। इससे कई इलाकों में ट्रिपिंग और ट्रांसफार्मर और केबल जलने की समस्या आ रही है।
तेज धूप और उमस से परेशान लोग लगातार सोशल मीडिया पर बिजली विभाग से मदद की गुहार लगा रहे हैं। बिजली कटौती के कारण लोगों का दिनचर्या काफी प्रभावित हो रहा है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
Also Read: Nawabganj CHC: दलालों व दबंगों का अड्डा बना स्वास्थ्य केंद्र, रोज लुट रहे मरीज